Uncategorized
पीड़ित सुरेश प्रताप सिंह अपनी ही भूमधरी जमीन पर दबंग के कहर से नहीं कर पा रहे निर्माण

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली
पीड़ित की भूमि धरी जमीन पर दबंगों का बोलबाला,
पीड़ित सुरेश प्रताप सिंह अपनी ही भूमधरी जमीन पर दबंग के कहर से नहीं कर पा रहे निर्माण,
दबंगों द्वारा पीड़ित को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी का आरोप,
पीड़ित ने सदर तहसील पहुंचकर एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार,
न्याय न मिलने पर परिवार सहित मौके पर आमरण अनशन करने की दी चेतावनी
पूरा मामला सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम रंहवा हरचंदपुर का बताया जा रहा हैं



