सीडीओ ने पशुओं में खुरपका मुंहपका रोग से बचाव हेतु 45 दिवसीय सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
सीडीओ ने पशुओं में खुरपका मुंहपका रोग से बचाव हेतु 45 दिवसीय सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की_
सचल पशु चिकित्सा वाहनों/पशु टीकाकरण टीमों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
रायबरेली: 22 जनवरी 2026
जनपद रायबरेली की कुल 988 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के अन्तर्गत समस्त गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में खुरपका मुंहपका रोग (Foot & Mouth Disease) से बचाव के लिये 22 जनवरी से 10 मार्च 2026 तक चलने वाले 45 दिवसीय सघन टीकाकरण अभियान (सातवें चरण) की शुरुआत विकास भवन, रायबरेली के मुख्य द्वार से मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० कुलदीप द्विवेदी के द्वारा सचल पशु चिकित्सा वाहनों/पशु टीकाकरण टीमों को हरी झंडी दिखा कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौजूद सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि खुरपका मुंहपका रोग गोवंशीय एवं महिष वंशीय जैसे खुर वाले दुधारू पशुओं में होने वाली एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है जिससे पशुओं के मुंह एवं खुरों में छाले और गंभीर धाव उत्पन्न हो जाते हैं। भारत में खुरपका मुँहपका रोग पशुधन के लिये एक बहुत ही गम्भीर संक्रामक बीमारी है जिससे हर वर्ष किसानों/पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। भारत सरकार इस रोग के नियंत्रण हेतु बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पशुपालन विभाग के माध्यम से वर्ष में दो बार चलाती है। इसी अभियान के तहत पशुपालन विभाग रायबरेली द्वारा गठित 52 टीमें रायबरेली की 06 तहसीलों में कुल 988 ग्राम पंचायतों में पशुपालकों के द्वार पर जा कर शतप्रतिशत गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में खुरपका मुहपका रोग से बचाव हेतु आगामी 45 दिनों तक निःशुल्क टीकाकरण करेंगी। इसके साथ ही क्षेत्र के पशुपालकों को उनके द्वार पर आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु 1962 टोल फ्री नम्बर डायल कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस सघन टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत पशुपालन विभाग, रायबरेली द्वारा गठित 52 टीमों के माध्यम से जनपद रायबरेली के 06 तहसीलों में कुल 988 ग्राम पंचायतों में 609345 गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग की रोकथाम हेतु निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक टीम की अगुआई स्थानीय पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा, जिनके नेतृत्व में पशुधन प्रसार अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पशुमित्र/मैत्री, वैक्सीनेटर पशुपालकों के द्वार पर जाकर शत प्रतिशत गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं को ईयर टैग लगाने के साथ-साथ निःशुल्क एफ0एम0डी0 टीका लगायेंगे।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सतीश प्रसाद मिश्र, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डॉ० संजय कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉ० उमेश चन्द्र, मोबाइल पशु चिकित्सा एम्बुलेंस सेवा के पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पशुपालन विभाग का समस्त फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहे।




