Uncategorized

विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक

रायबरेली

रिपोर्टर विपिन राजपूत

विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक_

रायबरेली: 22 जनवरी 2026,
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ईआरओ के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रजेन्टेशन के द्वारा अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2026 को जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 177-बछरावां (अ0जा0), 179 हरचन्दपुर, 180 रायबरेली, 181 सलोन (अ0जा0), 182 सरेनी व 183 ऊँचाहार विधानसभा में किया गया है, जिसमें जनपद में कुल मतदाता 1785187 है जिसमें पुरुष 963776, महिला 821385, व अन्य 26 मतदाता है।
विशेष रोल प्रेक्षक ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि नो मैपिंग वाले मतदाताओं का समय से नोटिस मिल जायें, और समयबद्ध उनकी सुनवाई कर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि नो मैपिंग वाले मतदाताओं पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहें। इसके लिए बी0एल0ओ0 को मोटीवेट किया जाये कि नोटिस समय से सम्बन्धित के पास तामील हो जाये। अनुपस्थित, शिफ्टेड व मृतक मतदाता जिनके नाम आलेख्य मतदाता सूची में कटे है उनका पूरा विवरण और सूची बीएलओ के पास बूथ पर उपलब्ध रहें। जो मतदाता ट्रेस नहीं हो पाये है उसमें बी0एल0ए0 का सहयोग लिया जाए और ट्रेस करने का प्रयास किया जाए। फार्म-06 भरवाकर सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जायें।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) में जनपद में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो इसके लिए यह आवश्यक है कि किसी अपात्र का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो और कोई पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित कराया जायें।
इससे पूर्व विशेष रोल प्रेक्षक ने 180- विधानसभा सदर रायबरेली (तहसील सदर) के बीआरसी का निरीक्षण कर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी महराजगंज गौतम सिंह, उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश गौतम, उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी डलमऊ सतेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश कुमार, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel