Uncategorized

रायबरेली में साइंस एग्जीबिशन, रोबोटिक्स प्रेजेंटेशन एवं करियर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

लोकेशन रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत

Shri Hemkund Public School, रायबरेली में साइंस एग्जीबिशन, रोबोटिक्स प्रेजेंटेशन एवं करियर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन
रायबरेली।

आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को Shri Hemkund Public School, रायबरेली में भव्य Science Exhibition का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े अनेक आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल तैयार कर अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। प्रदर्शनी में विज्ञान के लगभग सभी विषयों से संबंधित मॉडल शामिल रहे, जिन्हें अभिभावकों एवं अतिथियों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए Robotics Projects का भी विशेष प्रदर्शन किया गया। रोबोटिक्स कोर्स के अध्यापकों एवं छात्रों ने रिमोट से संचालित आधुनिक तकनीकों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इसी क्रम में विद्यालय परिसर में एक Medical Camp का आयोजन भी किया गया, जिसमें अभिभावकों एवं आगंतुकों की शुगर, बीपी सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांच की गई। Simhans Hospital की ओर से उपस्थित चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया।
कार्यक्रम में Dreams Hub Education की ओर से छात्रों को NDA से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा भविष्य में विद्यालय परिसर में ही NDA की कक्षाएं संचालित किए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। वहीं Burlington English Institute के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि इस वर्ष से विद्यालय में Burlington द्वारा English Workshop प्रारंभ की जाएगी, जिसका पाठ्यक्रम विद्यालय द्वारा सुनिश्चित किया गया है तथा विद्यार्थियों को फ्री ऐप के माध्यम से अंग्रेज़ी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विद्यालय के प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में योग, इंग्लिश स्पीकिंग, सॉफ्ट स्किल्स तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी नियमित रूप से दिया जाता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर आस्था ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहां की इस इवेंट का नाम इमेजिनिका रखा गया है जो छात्रों की सोच को आगे ले जाएगा वह भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। वहीं उप-प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह ने छात्रों द्वारा आयोजित इस साइंस एग्जीबिशन की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी प्रकार नवाचार के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमहंस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनीष चौहान ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उनसे संवाद कर उनके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर Kidzee Public School के डायरेक्टर श्री रघुवीर सिंह, तक्षशिला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री सूरज शुक्ला, प्राइवेट स्कूल संगठन के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह, एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री एल. जी. यादव, संगठन के मीडिया प्रभारी श्री सूरज यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अमित जायसवाल सहित अनेक मीडिया बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय की PRO श्रीमती आराधना मिश्रा, कोऑर्डिनेटर आयुषी दुबे, राघवेंद्र सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।
इसी के साथ वर्ष पर्यंत निरंतर उपस्थिति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विशेष घोषणा करते हुए बालिकाओं के लिए निःशुल्क एडमिशन तथा बालकों के लिए प्रवेश शुल्क में 50% की छूट का ऑफर भी दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न समाचार पत्रों एवं मीडिया चैनलों के मीडिया बंधुओं को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन अत्यंत भव्य, प्रेरणादायक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel