पंजाब शहर मुकेरियां के नेताओं ने जो काम नहीं कर पाएं वह भारतीय मानवाधिकार महासंघ ने कर दिखाया

पंजाब शहर मुकेरियां के नेताओं ने जो काम नहीं कर पाएं वह भारतीय मानवाधिकार महासंघ ने कर दिखाया
पंजाब की तहसील मुकेरियां मे नेताओं ने जनता के लिए कुछ नहीं कर सकें वह मानवाधिकार महासंघ ने कर दिखाया यह बात देवा कालोनी और भट्ठा कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि यहां पर गंदगी ढ़ेर लगें हुए हैं नालियां चोक पड़ी और नाले भी चोक पड़े हैं नेताओं ने एक दूसरे पर उंगली उठाते रहे लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सभी पार्टियां सिर्फ वोट के टाइम ही नजर आते हैं अगर उनके पास जाएं तो पल्ला झाड़ लेते है हमारे अंदर नही आता क्योंकि अगर मान ले कि एमसी बीजेपी तो कहते प्रदान से बात करें क्योंकि प्रधान कांग्रेस के है और विधायक बीजेपी सांसद आम आदमी पार्टी के है लेकिन सरकार द्वारा स्वस्थ इलाज के लिए 10 लाख रुपए का इलाज फ्री कर रहे हैं और सेंट्रल सरकार भी काफी स्कीम चला रहे है अगर यही स्वास्थ्य अभियान स्वच्छ अभियान की तरफ ध्यान दें तो बीमारियां क्यों हो भारतीय मानवाधिकार महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह सर्वे किया तो इतना बूरा हाल था एमसी से ईओ से बात की लेकिन कोई असर नहीं हुआ भारतीय मानवाधिकार महासंघ द्वारा ईओ और एसडीएम को 17/9/2025 को ज्ञापन दिया गया था फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई भारतीय मानवाधिकार महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार नगर कौंसिल मुकेरियां मे बार बार चक्कर लगाने पड़े तब जाकर सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान देना शुरू किया अब अगर नहीं सुनेंगे तो मजबूरन होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा




