जननायक कर्पूरी ठाकुर का सामाजिक न्याय में अतुलनीय योगदान- अरुण द्विवेदी

*चंदौली।
जननायक कर्पूरी ठाकुर का सामाजिक न्याय में अतुलनीय योगदान*- अरुण द्विवेदी
काँग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर की मनाई जयंती
आज दिनांक २४ जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली द्वारा चंद्रा त्रिपाठी कांग्रेस भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में भारत रत्न व जननायक के नाम से मशहूर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई ।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों-बंचितों व ग़रीब सवर्णों, महिलाओं के उत्थान के लिये २६%आरक्षण १९७८ में कर्पूरी फार्मूले के तहत दिया जो बहुत ही कारगर सावित हुआ।उनके द्वारा मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा व शराब बंदी जैसे ऐतिहासिक फैसले लेने के लिये उनको याद किया जाता है । कर्पूरी ठाकुर जी ने १० वी तक की परीक्षा में अंग्रेजी विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर ग़रीब छात्रों को शिक्षा में राहत प्रदान किया । उनकी शादगी की मिशाल आज भी लोग देते हैं ।उनका मुख्यमंत्री रहते हुवे सादगी व ईमानदारी लोगों के लिये प्रेरणाश्रोत है । कर्पूरी ठाकुर को समाज सेवा, शिक्षा और अपने समुदाय के उत्थान के कार्य करने में आनंद मिलता था वे हमेशा लोगो की भलाई के लिए प्रयासरत रहते थे। उक्त अवसर पर सर्व श्री मती मधु राय राजेंद्र गौतम परमहंस सिंह राजपूत श्री कांत पाठक दीनदयाल विश्वकर्मा सतेन्द्र उपाध्याय विवेक सिंह राकेश पाठक राकेश सिंह सिराजुद्दीन भुट्टो पंकज तिवारी ज्ञान प्रकाश तिवारी संतोष चौबे शमशेर कन्हैया प्रसाद सुरेले मौर्यखा सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।




