अम्बेडकर नगर:परशुराम यादव 75 वर्ष का बीती रात पीजीआई लखनऊ में हुआ निधन

संवाददाता:—विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर ||ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव हरिश्चंद्र यादव के बड़े भाई एवं पत्रकार अनिल यादव के पिता परशुराम यादव 75 वर्ष का बीती रात पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया । स्वर्गीय यादव पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे जिनका दोपहर में कम्हरिया घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकार एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे श्री यादव अत्यंत मृदुभाषी एवं वरिष्ठ समाजसेवी थे । स्व श्री यादव के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने गहरा दुख व्यक्त किया है एसोसिएशन के जिलाध्यक्षशरीफमसूदी ,घनश्याम भारती,लालमणि गोंड़, आरपी सिंह, सुनील सिंह, नियाज नियाज तौहीद सिद्दीकी,अनीसमसूदी,राम प्रसाद गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, जयराम यादव, कमलेश यादव, डॉक्टर शईद अख्तर खा, हरिराम तिवारी, राम बहादुर यादव, वीरेंद्र साकेती, कृष्णचंद्र दुबे, बाल्मिक सिंह, मनोज सिंह, ज्ञान धर द्विवेदी, डॉ समीम अंसारी, मनोज यादव, पंकज कुमार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, जयराम निषाद ,मनोज मद्धेशिया, विजय कुमार, मोहम्मद असलम, अबू सहांब सहित जनपद के अन्य पत्रकारों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अपनी शोकसंवेदना और श्रद्धाजंलि अर्पित की है ।इसके साथ ही विधायक अनीता कमल,पूर्व विधायक त्रिभुवनदत्त, सपा जिलाध्यक्ष रामसकल यादव,यमयलसी हीरालाल यादव,पूर्व प्रमुख धर्मराज यादव,चन्द्रप्रकाश यादव,योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, बालगोविन्द त्रिपाठी, बलिराम गौतम, बिट्टू यादव,आदि गणमान्य लोगों ने शोकसम्वेदना व्यक्त किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:वर्ग संघर्ष को उकसाती राजनैतिक रैलियाँ

Tue Nov 9 , 2021
वर्ग संघर्ष को उकसाती राजनैतिक रैलियाँ लोककल्याणकारी राज्य की स्थापना और लोकतंत्र की जीवंतता का मूलमंत्र जनमानस द्वारा अपनी पसंद के मुताबिक मताधिकार का प्रयोग औरकि निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहुमत से बनी सरकार में निहित होता है।जिसमें सत्ता पक्ष के साथ ही साथ मजबूत और संघर्षशील प्रतिपक्ष की नितांत आवश्यकता […]

You May Like

Breaking News

advertisement