उतराखंड: आप प्रत्याशी ने हरीश रावत को कलियर से चुनाव लड़ने की चेतावनी दी,

रुड़की

— आप प्रत्याशी ने हरीश रावत को दी कलियर से चुनाव लड़ने की चेतावनी

– रुड़की की पिरान कलियर विधानसभा चुनाव का दंगल जमने के साथ ही जुबानी जंग भी तेज़ हो गई है। दरगाह साबिर पाक में आस्था के दावे पर आप प्रत्याशी शादाब आलम ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कलियर से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली है। घोषणा के बावजूद पिरान कलियर को पांचवा धाम घोषित न कराने पर भी शादाब ने पूर्व सीएम को घेरा है।
गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कलियर विधानसभा की जनता को वर्चुअल संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साबिर पाक के प्रति अपनी गहरी आस्था जताई। इस पर आप प्रत्याशी शादाब आलम ने कटाक्ष करते हुए हरीश रावत को कलियर विधानसभा से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली। शादाब आलम ने चैलेंज करते हुए कहा हरीश रावत अगर साबिर पाक के प्रति आस्था रखते है तो उन्हें यहां के विकास के लिए चुनाव लड़ना चाहिए। शादाब आलम ने कहा कि पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है लेकिन बावजूद इसके यहां का विकास सच्चे जनप्रतिनिधि की बाट जोह रहा है, हर कदम पर समस्याओं के अंबार लगे है, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं में ये विधानसभा शून्य पर है। उन्होंने कहा हरीश रावत अपनी घोषणा के बावजूद आजतक पिरान कलियर को पांचवा धाम नहीं बनवा पाए। ऐसे में उनकी दिखावटी आस्था मात्र एक चुनावी ढ़कोसला है और कुछ नहीं। कहा कि कलियर के विधायक हरीश रावत सरकार में सीएम के अगल-बगल रहे, लेकिन कलियर का वह विकास नहीं करा पाए, जिसकी यहां जरूरत है। यहां बच्चों के लिए अच्छा कॉलेज तक नहीं है। चिकित्सा सुविधा के लिए भी लोगों को रुड़की की दौड़ लगानी पड़ती है। हरीश रावत बताएं कि उन्होंने कलियर में आस्था होते हुए यहां का क्या विकास किया है। कहा कि अगर दम है तो हरीश रावत कलियर से चुनाव लड़ कर दिखाएं।

बाईट– शादाब आलम, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पिरान कलियर

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: क्या हरक सिंह भाजपा में वापसी करेगें,

Fri Jan 21 , 2022
देहरादून:  भाजपा से निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री डा हरक सिंह रावत की कांग्रेस में घर वापसी का मामला लटका होने के कारण उनके सामने स्थिति असहज बनी हुई है। ऐसे में चर्चा है कि भाजपा उन्हें माफ कर फिर से पार्टी में ले सकती है। भाजपा द्वारा विधानसभा की केदारनाथ […]

You May Like

Breaking News

advertisement