कन्नौज:छात्र की हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका

छात्र की हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका।

✍️

कन्नौज। निर्माणाधीन मकान के अंदर छात्र का लहूलुहान हालत में मिला शव मिला। 2 दिन पहले से गायब छात्र के परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली । छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत प्रेमपुर चौकी क्षेत्र का है। सबसुख नगला गांव के रहने वाले उमेश चंद्र शाक्य का लगभग 21 वर्षीय पुत्र नितिन शाक्य विगत 18 तारीख से गायब था। वह घर से छिबरामऊ एक कोचिंग पढ़ने के लिए घर से कह कर गया था । जब देर शाम तक छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई । परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था । अब चिंतित परिवार वालों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी ।पुलिस ने परिजनों से जब किसी पर शक होने की बात पूछी तो गायक छात्र के पिता ने गांव के ही जितेंद्र उर्फ जीतू शाक्य का नाम बताया । पुलिस ने आरोपी युवक को शक के आधार पर कोतवाली ले जाकर जब पूछताछ की और कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए सारे राज उगल दिए । आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था और उसने कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के ही कुंवरपुर बनवारी गांव की एक युवती का भी नाम बताया और हत्या के कारणों की वजह प्रेम प्रसंग बताया । लापता छात्र की हत्या के बारे में सुनकर स्थानीय पुलिस के रोंगटे खड़े हो गए । जब पूछताछ में आरोपी जितेंद्र जीतू ने गायब हुए युवक की हत्या कर लाश को एक निर्माणाधीन मकान में छुपाने की बात कही । मौके पर पहुंची सरकारी इंदिरा आवास की कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान के अंदर लापता युवक के शव को बरामद कर लिया। छात्र के शव के पास लकड़ी के बल्ले खून से सने हुए भी पड़े मिले । जिससे आशंका जताई जा रही है । कि इन्हीं लकड़ी के टुकड़ों से छात्र के सिर पर जोरदार प्रहार कर उसकी हत्या की गई है। आरोपी युवक की निशानदेही पर युवती को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने उठा लिया है । हत्या की वारदात सुनकर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा तत्काल मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे और बिंदुवार घटना के बारे में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली । पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल लापता युवक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है, हत्या के कारणों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है लेकिन प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। जो भी हत्या के पीछे शामिल आरोपी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:भाजपा व सपा ने विधानसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Fri Jan 21 , 2022
भाजपा व सपा ने विधानसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी ✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । कन्नौज सदर विधानसभा से सपा ने लगातार तीन बार जीतकर हैट्रिक लगाने वाले अनिल दोहरे पर ही भरोसा जताया है। तिर्वा विधानसभा में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल के पुत्र अनिल पाल को […]

You May Like

Breaking News

advertisement