आज़मगढ़:उपर जो भी आरोप लगाए जा रहे है बिल्कुल गलत, निराधार, बेबुनियाद -नजम शमीम

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष पर कोतवाली में दर्ज FIR और लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार और गलत है।

प्रकरण की जांच कराकर दोषियो के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई।

आजमगढ़।शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के मामले में कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने दी सफाई, कहा मुझे फंसाया जा रहा गौरतलब है कि शहर कोतवाली में फोन पर अधिवक्ता व कालेज प्रबंधक को गाली देने व जानमाल की धमकी पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष नजम शमीम पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जालंधरी मुहल्ले में स्थित मदरसा इस्लामिया, जमीयतुल कुरैश के प्रबंधक गुलाम रसूल कुरैशी निवासी मुहल्ला तकिया का आरोप है कि बीते 16 जनवरी को वह अपने संस्थान द्वारा संचालित मिनी आईटीआई का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जब उन्होंने आईटीआई संस्थान में शिक्षकों व कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर की मांग किया तो वहां मौजूद मुख्य अनुदेशिका सुफिया बानो ने भला-बुरा कहते हुए उपस्थिति रजिस्टर देने से इंकार कर दिया। इस मामले को प्रबंधक गुलाम रसूल ने अपने अधिवक्ता बजरंग मिश्रा से अवगत कराया। इस बात की जानकारी होने पर मुख्य अनुदेशिका सुफिया बानो के पुत्र व कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष नजम शमीम ने संस्थान प्रबंधक व उनके अधिवक्ता को फोन पर गाली-गलौज करते हुए दोनों को जानमाल की धमकी दी। रिर्पोट दर्ज होने की जानकारी के बाद कांग्रेस शहर अध्यक्ष नजम शमीम ने अपने उपर लगाये गये सभी आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेरे उपर जो भी आरोप लगाए जा रहे है बिल्कुल गलत, निराधार, बेबुनियाद है। बल्कि उनकी मां को प्रबंधक व अन्य ने गाली दिया था, जिसकी जानकारी होने पर उन्होने फोन पर इस बात की जानकारी लेनी चाही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, उल्टा उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने की नियत से झूठा एफआईआर दर्ज कराया गया। उन्होने आलाधिकारियो से मांग किया है कि इस प्रकरण की जांच कराकर दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:बहू से परेशान बुजुर्ग ससुर ने आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

Sat Jan 22 , 2022
बहू से परेशान बुजुर्ग ससुर ने आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार मामला है आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना थाना क्षेत्र के लोहरा गांव का जहां सदरूद्दीन पुत्र ईशा अपने बहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया बताते चलें कि 82 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि मेरे 3 पुत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement