संषोधित समाचार – पहले भेजे गए मेल में पुरानी वर्ड फाइल अटैच हो गई कृप्या कर इस वर्ड फाइल को खोलने का कश्ट करें

जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी, 2022/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को अपने कक्ष में जनपद पंचायत पामगढ़ में क्रियान्व्यन को लेकर सिलसिलेवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार दिया जाता है, इसलिए प्रत्येक गांव में मनरेगा के अधिक से अधिक कार्यों को शुरू किया जाए। बैठक में एनजीजीबी, गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की।
जिपं सीईओ ने कहा कि प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों को शुरू किया जाए, ताकि वर्तमान में अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार गांव में ही मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत पामगढ़ के लिए मानव दिवस का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार उसे इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जॉबकार्ड के अनुसार 100 दिवस का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रोजगार सहायक, मेट के माध्यम से एक-एक गांव का डेटा तैयार कराकर परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा समयबद्ध मजदूरी भुगतान करने, मस्टर रोल समय पर भरने, पूर्ण कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने, सोशल आडिट के अंतर्गत वसूली के प्रकरणों को निराकरण करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये जो रहे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर प्रदर्शित झांकियों में से चुन सकते हैं अपनी मनपसंद झांकी

Wed Jan 26 , 2022
  जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी, 2022/ 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर मुख्य समारोह में देश के विभिन्न राज्यों की प्रदर्शित झांकियों में से लोग अपनी मन पसंद की झांकी का चयन कर सकते हैं। लोगों को पहली बार अपनी पसंद की झांकी को चुनने के लिए ऑनलाईन वोट […]

You May Like

Breaking News

advertisement