कन्नौज:चालक को झपकी आने से हुआ हादसा दूल्हे के पिता ब भाई समेत तीन की मौत अन्य घायल

चालक को झपकी आने से हुआ हादसा दूल्हे के पिता ब भाई समेत तीन की मौत अन्य घायल

✍️,, संवाददाता सुमित मिश्रा
कन्नौज । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 5 से अधिक घायल है । बारातियों से भरी बस दिल्ली से फैजाबाद जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई । हादसे में दूल्हे के पिता भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई । जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया । दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा मरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही तीनों घायलों की स्थिति नाजुक होने के के कारण चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया । इधर मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मौजमपुर निवासी देवेंद्र की शादी फैजाबाद में तय हुई थी । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर एक प्राइवेट बस से बरात फैजाबाद जा रही थी । जैसे इस शनिवार की,भोर के दौरान बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के पास पहुंची तभी चालक को झपकी आ गई । इस दौरान बस सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई । वहीं टक्कर होते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई । हादसे में दूल्हे के पिता रामछेल पुत्र हुकुमचंद भाई रवि समेत गाजियाबाद के लोनी निवासी बिजेंदर पुत्र पूरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि संजीव कुमार ,सुनील कुमार, राकेश कुमार ,कुन्नी ठाकुर, विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बा यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई । टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया । जहां तीन की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया । पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सपा पार्टी को बड़ा झटका भारी संख्या में समर्थकों ने दिया इस्तीफा

Sat Jan 29 , 2022
सपा पार्टी को बड़ा झटका भारी संख्या में समर्थकों ने दिया इस्तीफा फुलपुर पवई से पूर्व विधायक शयाम बहादुर यादव भारी समर्थकों सहित दिया इस्तीफा पूर्व एमएलए का टिकट कटने से हजारों पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने घेरा सपा कार्यालय, सामूहिक इस्तीफा आजमगढ़: फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव […]

You May Like

Breaking News

advertisement