अम्बेडकर नगर:चार ग्राम विकास अधिकारियों का रोका वेतन

चार ग्राम विकास अधिकारियों का रोका वेतन

अम्बेडकरनगर
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाबत बैठक हुई। बैठक में 281-अकबरपुर विधानसभा के मतदेय स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बैठक जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों पर न्यूनतम सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराएं।डीएम ने बूथों पर रैंप की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, हेल्पडेस्क की व्यवस्था, उचित संकेत की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदेय स्थलो पर जो सुविधाएं अभी तक उपलब्ध न हो या क्रियाशील न हो तो उसे जल्द ठीक कराकर एक सप्ताह के भीतर सूचना उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी नेअकबरपुर विधानसभा के सभी बूथों पर ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से कराए गए कार्यों के फोटो का अवलोकन किया। कुछ कार्य संतोषजनक नहीं रहा। ऐसे चार ग्राम पंचायत अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश डीपीआरओ को दिया गया। कई ग्राम विकास अधिकारी ने फोटो का अवलोकन नहीं कराया, उन्हें पुन: फोटो प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:दलीय निष्ठा पर भारी पड़ रही चुनाव लड़ने की ललक

Sat Jan 29 , 2022
दलीय निष्ठा पर भारी पड़ रही चुनाव लड़ने की ललक अंबेडकरनगर। विधानसभा चुनाव में इस बार पार्टी की निष्ठा पर चुनाव लड़ने की ललक भारी पड़ रही है। बीते कई दशक के विधानसभा व लोकसभा चुनाव को शामिल कर लिया जाए, तो इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में दलबदल […]

You May Like

Breaking News

advertisement