संतों के प्रवचन सुनने के लिए पंडाल में उमड़ पड़ी भीड़

हसेरन

संतों के प्रवचन सुनने के लिए पंडाल में उमड़ पड़ी भीड़

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के कु देवेंद्र सिंह
विकासखंड हसेरन क्षेत्र के ग्राम मढ़पुरा में चल रही श्री महाविष्णु यज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा का विस्तार से वर्णन किया गया व्यास मंच पर आचार्य पंडित शशि भूषण दास जी ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग में गोवर्धन पूजा की कथा का विस्तार से वर्णन किया श्रीमद् भागवत कथा में गोवर्धन पूजा को अहम बताया वही व्यास पीठ पर पीठाधीश्वर कामदगिरि कामतानाथ से आए श्री रामानंदाचार्य रामस्वरूप आचार्य संत महापुरुष ने अपनी मधुर वाणी से कथा पंडाल में बैठे सभी श्रोता गणों को मंत्र मुक्त कर दिया सनातन धर्म की बात कही छिति जल पावक गगन समीरा पंच तत्व अधम शरीरा पूज्य पीठाधीश्वर ने श्रीमद् भागवत कथा में बताया भगवान को हर रूप में देखा जा सकता है प्रभु का स्वरूप अद्भुत है प्रभु का ना आकार है निराकार परम परम है भगवान की प्राप्ति की जा सकती है वही कथा पंडाल में बैठे भक्तों ने मीठी-मीठी तालियों से उनका स्वागत किया उनके प्रवचनों को सुना श्री महाविष्णु यज्ञ कार्यक्रम संचालक नंद किशोर अवस्थी सुबोध द्विवेदी आयोजक समिति इंदरग दुर्गे सोनू दीक्षित रोहित बेस सर्वेंद्र तोमर संजय दीक्षित अभिषेक तोमर इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोक कथा पंडाल में मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नशीले पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार

Thu Jan 21 , 2021
गुरसहायगंज कन्नौज नशीले पाउडर के साथ युवक गिरफ्तारजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीजनपद कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब युवक को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया पकड़े जाने पर युवक ने […]

You May Like

advertisement