पक्का आवास ना होने पर झोपड़ी में पॉलिथीन डालकर कर रहे गुजर बसर

पक्का आवास ना होने पर झोपड़ी में पॉलिथीन डालकर कर रहे गुजर बसर

सरकारी योजनाएं आती तो गरीबों के लिए मगर लाभ अफसरों के चहेतों को ही मिलता है l भले ही वह हकदार हो या नहीं ,चहेतों के बाद योजनाएं गरीबों या यूं कहें जरूरतमंदों तक पहुंचती हैं l प्रधानमंत्री आवास योजना का हश्र भी कुछ ऐसा ही हुआ है l जिंदगी भर कच्चे घरों में रहकर गुजर-बसर करने वालों को आवास के नाम पर आश्वासन की घुट्टी पिला दी गई है l अब जरूरतमंद एक आदत छत की उम्मीद लेकर जिंदगी काट रहे हैं l तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव में झोपड़ी में रहकर एक परिवार गुजर बसर कर रहा है l तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव निवासी आसाराम पुत्र रामभरोसे गुप्ता अपने परिवार के साथ घास फूस से बनी झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रहे l झोपड़ी भी उनका साथ नहीं दे रही है ,खुले आसमान में पॉलिथीन डालकर गुजारा कर रहे हैं l गरीब असहाय मजदूर लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है l उन्होंने बताया आवास को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं l आवास के नाम पर आश्वासन दिया गया है l भरोसे की चादर ओढ़ बैठे हैं l कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की पर सुनवाई नहीं हुई l उन्होंने बताया कई बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी और लेखपाल से आवास के लिए कन्नौज तक दौड़ लगाई l आवास के नाम पर आश्वासन की घुट्टी पिला दी l सामान्य वर्ग में आने से आवास नहीं मिल सका इसमें हमारा क्या दोष है l मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं l साग सब्जी बेच कर अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं l किसी भी सरकारी योजना का लाभ मुझे नहीं दिया गया है l आला अधिकारी अमन चैन की बंसी बजा रहे हैं वही हम पॉलिथीन तान कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं l हम तो कहते कहते थक चुके हैं आला अधिकारी सुनते सुनते नहीं थके l हमने तो आसरा छोड़ दिया अपना और अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਠੇਕਾ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ, -ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ,ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ,ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਨਿੱਜੀਕਰਨ ਅਤੇ ਮਹਿੰਗਾਈ ਖਿਲਾਫ਼ ਦਿੱਤਾ ਧਰਨਾ

Mon Mar 15 , 2021
ਠੇਕਾ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ, -ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ,ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ,ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਨਿੱਜੀਕਰਨ ਅਤੇ ਮਹਿੰਗਾਈ ਖਿਲਾਫ਼ ਦਿੱਤਾ ਧਰਨਾ:- ਨਵੇਂ ਖੇਤੀ ਅਤੇ ਕਿਰਤ ਕਾਨੂੰਨਾਂ ਸਮੇਤ ਸਮੂਹ ਕਾਲੇ ਕਾਨੂੰਨਾਂ ਨੂੰ ਰੱਦ ਕਰੇ ਸਰਕਾਰ:-ਆਗੂ ਨਿੱਜੀਕਰਨ ਦੀ ਨੀਤੀ ਤੋਂ ਪਿੱਛੇ ਮੁੜੇ ਕੇਂਦਰ ਅਤੇ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ:-ਆਗੂ 15 ਮਾਰਚ ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ( ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ) ਠੇਕਾ ਮੁਲਾਜ਼ਮ, ਮੁਲਾਜ਼ਮ,ਮਜ਼ਦੂਰ,ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨੇ ਸਾਂਝੇ ਤੌਰ ਤੇ ਟਰੇਡ […]

You May Like

advertisement