दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में हर्षोल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल : ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ पर श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस हर्षोल्लाह से संपन्न विश्व प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर के उत्तरी तट पर स्थित श्री दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर पर चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मंगलवार को श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से मनाया गया। इस पावन दिवस पर प्रात काल पीठाधीश विजय कुमार शर्मा एवं मुख्य पुजारी डॉक्टर हिमांशु शर्मा के सानिध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात श्री हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए नया अति सुंदर गणवेश धारण कराकर श्रृंगार किया गया। प्रातः काल 10:00 बजे श्री राम चरित्र मानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड का संगीत में पाठ विद्वान पंडित एवं ज्योतिष आचार्य प्रेम कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें हजारों भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ-साथ हरियाणा सरकार के शहरी निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा नतमस्तक होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक पंडित प्रेम कुमार शर्मा ने उन्हें हनुमान जी का चित्र भेंट किया। आरती उपरांत श्री हनुमान जी को भंडारे का भोग लगाया गया तथा इस विशाल भंडारे में सैकड़ो भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।सांयकाल पुनः मंदिर में भजन संध्या के साथ-साथ रात्रि में पुनः विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि आज इस पावन पर्व पर हजारों भक्तों ने अपने-अपने ढंग से श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा विभिन्न मिष्ठानों एवं फलों के प्रसाद का भोग लगाया गया। रात्रि में श्री हनुमान जी की आरती के उपरांत कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स, रोहन शर्मा, सारांश, मन्नत, मानकी शर्मा, दया शर्मा, भारत भूषण, राहुल पांचल, देवी दयाल घराडसी, सुरजीत, भानु, जतिन व अन्य भक्तजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय आचार्य निबंध प्रतियोगिता में प्रतिमा सिंह को मिला प्रथम पुरस्कार : डॉ. रामेन्द्र सिंह

Tue Apr 23 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। ‘‘विश्व पटल पर भारत का बढ़ता प्रभाव’’ विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता।सभी प्रदेशों से प्राप्त श्रेष्ठ 177 निबंधों में से 11 निबंध हुए पुरस्कृत। कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल : विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आचार्य निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement