1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक राणा बेनी माधव बख्श सिंह की 221वीं जयंती पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन


रायबरेली
रिपोर्टर अभय द्विवेदी
रायबरेली में शनिवार को 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक राणा बेनी माधव बख्श सिंह की 221वीं जयंती पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के राणा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर कार्यक्रम की मुख्यातिथि ए डीएम एफ /आर अमृता सिंह ने 221 दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदीप पाण्डेय, रविंद्र सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इलियास, महेन्द्र अग्रवाल, मनीष सिंह एफ.जी. कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. चंपा श्रीवास्तव, राजन सिंह, गोविन्द सिंह चौहान, डॉ. आर.बी. सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।
इसी कड़ी में राणा बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति और भाषा संस्थान उत्तर प्रदेश के सहयोग से एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार, 24 अगस्त को सायंकाल 5 बजे इंदिरा गांधी सभागार, फिरोज गांधी कॉलेज, रायबरेली में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर बृजेश सिंह,राज्यमंत्री (लोक निर्माण विभाग), उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे।
कवि सम्मेलन में काव्यात्रि डॉ. भावना श्रीवास्तव, प्रबुद्ध सौरभ, स्वयं श्रीवास्तव, चिराग शर्मा, विष्णु विराट, अभिसार शुक्ला, मोहित शौर्य, बालमोहन पाण्डेय, हीरामणी वैष्णव और आशु मिश्रा समेत कई नामचीन कवि काव्यपाठ करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन राणा बेनी माधव बख्श सिंह की वीरता और त्याग को याद करने का एक प्रयास है।