Uncategorized
थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा एक ड्रोन रूपी खिलौना किया गया बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस रविवार की रात्रि में डायल 112 पर एक स्थानीय नागरिक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मरौली थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली स्थित एक मकान की छत पर एक संदिग्ध ड्रोन पड़ा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस एवं डायल-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। निरीक्षण में पाया गया कि यह एक कैमरा विहीन (No Surveillance Capability) ड्रोन रूपी खिलौना है, जो बच्चों के खेलने हेतु बनाया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि यह ड्रोन किसी बच्चे/शरारती तत्व द्वारा उड़ाया गया होगा, जो नियंत्रण खोकर उक्त स्थान पर गिर गया। ड्रोन संबंधी प्रसारित की जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें। किसी भी संदिग्ध की डायल 112/नजदीकी थाने पर सूचना दें।