युवाओं ने सीखे कौशल एवं उद्यमिता के गुर

युवाओं ने सीखे कौशल एवं उद्यमिता के गुर
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग द्वारा किया गया ग्रामीण युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन।
पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग द्वारा अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति के सदस्यों के लिए युवा कौशल और विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में 50 से भी अधिक युवाओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता के प्रति प्रेरित किया गया। विभाग की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता ने कहा कि युवाओं में अत्यंत अधिक क्षमताएं होती हैं, लेकिन उन्हें अपनी क्षमताओं का दोहन करने के लिए कौशल के आधार की आवश्यकता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें उद्यमिता के लिए प्रेरित करने को प्रतिबद्ध है। इस कार्यशाला में शिक्षाशास्त्र एवं क्षमता निर्माण विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर ऋषिपाल ने युवाओं से शिक्षा और कौशल के माध्यम से प्रगति का सफ़र तय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे ज़रूरी है। डॉ. समर्थ, डॉ. योगेश वर्मा और डॉ. शिव कुमार ने इन युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकसित करने और उसे उद्यमिता के लिए सदुपयोग करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से गोपाल बाजिया ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अधिकारियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग के बिज़नेस डेवलपमेंट हेड दीपक दूहन एवं हिना ने युवाओं को अलग-अलग योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।