अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा करेगा समाज के लोगों को जागरूक : राजेश सिंगला

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की आगामी महत्वपूर्ण बैठक कैथल में होगी।
कुरुक्षेत्र, 15 अप्रैल : अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा का लोगों को जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी है। समाज को मजबूत करने एवं दिखावा बंद करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है। कुरुक्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने पूरे राज्य में समाज के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने और शादियों पर बढ़ते खर्च को कम करने के लिए काम करना चाहिए। सिंगला के अनुसार अशोक बुवानीवाला लगातार बैठकें कर हर जिला के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। सिंगला ने बताया कि समाज की आगामी बैठक 11 मई को कैथल के विश्वकर्मा चौक के निकट होगी। इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, महिला एवं युवा संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। राजेश सिंगला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के अनुसार आज राजनीति का महत्व सबसे ज्यादा है और समाज राजनीति में लगातार पिछड़ता जा रहा है। अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि हर परिवार से एक व्यक्ति को सक्रिय राजनीति में भागीदारी करनी चाहिए। फिर चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़कर करें। उन्होंने कहा कि अगर समाज के लोग सक्रिय राजनीति में अधिक भागीदारी करेंगे तो आने वाले समय में उन्हें अधिक टिकट मिल पाएंगी और अधिक संख्या में जीत कर सरकार में भागीदारी कर सकेंगे। वैश्य समाज के नेता ने कहा कि आज स्थित यह हो गई है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए राजनीति अहम भूमिका अदा करती है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आज समाज में शादी करना मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बहुत मुश्किल काम हो गया है ऐसे में समाज के लोगों को इस तरफ ध्यान देना होगा। शादी में खर्च में कमी लाने के लिए उपाय करने पड़ेंगे। उन्होंने दिखावे की परंपरा से ऊपर उठकर सोचने की तरफ ध्यान देने को कहा। उन्होंने बताया है कि अग्रवाल वैश्य समाज ने शादी में मेन्यू को छोटा रखने, प्री वेडिंग शूट को बंद करने, निमंत्रण पत्र डिजिटल रखने जैसे उपाय सुझाए हैं।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला।