Uncategorized
भगवान श्री परशुराम मंदिर में “एक शाम बालाजी के नाम” भक्ति कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 18 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
स्थानीय शहर की नमक मंडी स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर परिसर में ब्राह्मण सभा और सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में “एक शाम बालाजी के नाम” धार्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा, संकट मोचन पाठ और बजरंग बाण के सामूहिक पाठ से की गई। इसके पश्चात पांच आरतियां संपन्न हुईं। आरती के उपरांत भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक काहो राम और राजेश वासुदेव तथा दीपक जोशी ने बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान करते हुए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया और मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर ब्राह्मणसभा के संरक्षक परमवीर शर्मा ने कहा कि जब से नरेश शर्मा मंदिर के प्रधान बने हैं तब से मंदिर प्रयांगन में धार्मिक कार्य होते रहते हैं। मंदिर प्रांगण में पिछले जून महीने से निरंतर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का नियमित पाठ करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा संकट दूर होते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज में सद्भाव बनाए रखें।
महिला प्रधान किरण शर्मा ने ब्राह्मण सभा और सियाराम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में महासचिव वरिंदर शर्मा काकू, चेयरमैन अरुण मच्छराल, रविंद्र शर्मा, सूरज शर्मा, कुलदीप शर्मा, प्रवेश कुमार, संजीव शर्मा, अमित शर्मा, पंडित लेखराज त्रिपाठी, रणधीर शर्मा, ब्रिज भूषण सहित अनेक गणमान्य सदस्य और बड़ी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने आयोजन की सराहना की।




