निफ्ट रायबरेली में ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2025 का भव्य शुभारंभ, पहले ही दिन 108 छात्रों ने कराया पंजीकरण

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
निफ्ट रायबरेली में ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2025 का भव्य शुभारंभ, पहले ही दिन 108 छात्रों ने कराया पंजीकरण
रायबरेली, 30 जुलाई 2025 — निफ्ट रायबरेली में आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें पहले ही दिन 108 नवआगंतुक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया ।यह त्रिदिवसीय कार्यक्रम है। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर श्री सुमित जायसवाल (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इन्फो एज ), निदेशक प्रोफेसर डॉ. जोनाली डी. बाजपेई, संयुक्त निदेशक श्री अमिताव चौधरी, कैंपस अकादमिक कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण श्रीवास्तव एवं सेंटर कोऑर्डिनेटर– फाउंडेशन प्रोग्राम सुश्री प्रिया यादव की उपस्थिति रही।
कैंपस अकादमिक कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने छात्रों व शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भविष्य की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संयुक्त निदेशक श्री अमिताव चौधरी ने विद्यार्थियों को मिलने वाले नए अनुभवों की झलक प्रस्तुत की और कहा कि यह यात्रा ज्ञान, रचनात्मकता और नवाचार से भरी होगी।
निदेशक प्रोफेसर डॉ. जोनाली डी. बाजपेई ने छात्रों का हार्दिक स्वागत किया और उनके अभिभावकों का निफ्ट रायबरेली पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने निफ्ट रायबरेली के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि निफ्ट रायबरेली ने देश के सभी निफ्ट परिसरों में प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास और समर्पित शिक्षण वातावरण की विशेषताओं को भी साझा किया।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संस्थान के नियमों, अनुशासन, और अकादमिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही संस्थान में सक्रिय विभिन्न क्लबों जैसे कि लिटरेरी क्लब, ईसे क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, और अन्य छात्र गतिविधियों से भी परिचित कराया गया, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर श्री सुमित जायसवाल (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इन्फो एज ) ने निफ्ट के संकाय सदस्यों के साथ एक विशेष सत्र का आयोजन किया, जिसमें डिजाइन थिंकिंग और छात्रों के पोर्टफोलियो को और अधिक प्रभावशाली बनाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों में उत्साह, जिज्ञासा और प्रेरणा का संचार करती रही, और यह कार्यक्रम आने वाले शैक्षणिक वर्षों की मजबूत नींव साबित होगा।