प्राचीन श्री शिवालय मंदिर फिरोजपुर की ओर से विशाल शोभा यात्रा बड़े हर्षोउल्लास से 4 मार्च 2024 को निकाली जाएगी

फिरोजपुर 29 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

प्राचीन श्री शिवालय मंदिर जीरा गेट फिरोजपुर शहर की ओर से तिथि 4 मार्च 2024 सोमवार के दिन शाम 3:00 बजे से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में आशीर्वाद देने के लिए संत परमहंस स्वामी महंत बबला दास जी राम तीरथ, अमृतसर, महामंडलेश्वर स्वामी जसदेवानंद जी आलमगीर लुधियाना, स्वामी डॉक्टर अमृता दीदी अध्यक्ष ब्रहऋषि शिक्षण संस्थान विराटनगर पंचकूला हरियाणा, स्वामी श्री श्यामानंद जी श्री कृष्ण प्रणामी सनातन धर्म चंडीगढ़, स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी वृंदावन विशेष तौर पर अपना आशीर्वाद देने के लिए पधारेंगे। शोभा यात्रा में इन्हीं संतों द्वारा मंदिर में 108 फीट ऊंचा ध्वजारोहण भी होगा। महाशिवरात्रि के पावन पवित्र उपलक्ष में शोभायात्रा फिरोजपुर निवासियों के सहयोग से प्राचीन श्री शिवालय मंदिर से शुरू होकर मक्खू गेट-हीरा मंडी- आर्य समाज चौक-मेंन बाजार- दिल्ली गेट -मोरी गेट- टाहली मोहल्ला -छता बाजार- जीरा गेट से होते हुए वापस प्राचीन श्री शिवालय मंदिर में विश्राम करेगी। मंदिर कमेटी की ओर से आप सभी बाबा भोलेनाथ के भक्तों को अपील है कि आप अपने परिवार समेत इस शोभा यात्रा में शामिल हो और भोलेनाथ के साथ-साथ पधारे हुए संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त करें।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकरी अस्पताल मुबारकपुर पर चिकित्सा प्रभारी की मनमानी

Thu Feb 29 , 2024
रिपोर्ट कमल सिंह यादव जनपद आजमगढ के सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र मुबारकपुर(सरकारी अस्पताल) मे इन दिनो चिकीत्सा प्रभारी डा सी पी गुप्ता द्रारा आए दिन मरिजो के साथ अभ्द्रर ब्यवहार को लेकर चर्चा है दवा पर्याप्त मात्रा न होने के कारण अधिकतर दवा बाहर से लिखने के लिए मजबुर है।इतना ही […]

You May Like

advertisement