न्यायाधीश के मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिला न्यायालय में तैनात न्यायिक अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के आवास की दूसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।सूत्रों के अनुसार, आग सुबह करीब 10 बजे दूसरी मंजिल पर बने पूजा कक्ष के पास रखे इन्वर्टर में अचानक चिंगारी निकलने से भड़की। कुछ ही पलों में लपटें पूरे कमरे में फैल गईं और वहां रखा फर्नीचर, कपड़े तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। उस समय न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी कोर्ट में न्यायिक कार्य निपटा रहे थे, जबकि घर पर किराएदार और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। आग की लपटें देखकर घर में खेल रहे बच्चे और परिजन सहम गए।सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 15-20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दूसरी मंजिल का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और आग लगने के सटीक कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को मुख्य वजह माना जा रहा है।परिजनों ने राहत भरी सांस ली कि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई, नहीं तो पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ सकती थी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।



