भारतीय स्टेट बैंक के आर बी ओ की ओर से श्रीराम बाग वृद्ध सेवा आश्रम में उपयोग के लिए एक फ्रिज और दो वाशिंग मशीने की गई भेंट

(पंजाब) फिरोजपुर 30 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम फिरोजपुर कैंट में भारतीय स्टेट बैंक की आर बी ओ की ओर से समाजसेवा की भावना के तहत एक फ्रिज 655 लीटर और दो वॉशिंग मशीनें भेंट की गईं।
आश्रम के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि बैंक प्रबंधन की यह पहल सराहनीय है, जिससे आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की दैनिक जरूरतें और अधिक सुगमता से पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि आश्रम का उद्देश्य बुजुर्गों को घर जैसी सुविधा और आत्मीय वातावरण प्रदान करना है, और समाज के विभिन्न वर्गों से इस प्रकार का सहयोग वास्तव में प्रेरणादायक है।
उन्होंने आगे कहा कि आश्रम में आने वाला हर योगदान न केवल सुविधाओं को बेहतर बनाता है, बल्कि बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान भी लाता है।बैंक से चीफ मैनेजर पवन डीप,मैनेजर एच आर, अभिषेक जैन,मैनेजर निखिल गर्ग और जगमोहन जी और वृद्ध आश्रम कमेटी से नरेश जैन, पवन कांसल आचार्य दिवाकर शुक्ला, मधु गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की सेवाभावना से समाज में सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा मिलता है।
 
				 
					 
					



