Uncategorized

हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया, एक युवक को पार्क में बुलाकर मारी गोली

उत्तराखंड देहरादून
हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया, एक युवक को पार्क में बुलाकर मारी गोली,
सागर मलिक

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जमालपुर इलाके में सोमवार शाम कुछ युवकों ने सुमित चौधरी नामक युवक को घर से पास स्थित एक पार्क में बुलाया था। आरोप है कि बातचीत के दौरान ही सुमित को गोली मार दी गई। गोली लगने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही उसके दोस्तों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है।

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक सुमित चौधरी अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारी गई थी। वह युवक अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सुमित चौधरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel