दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का 20 मई से 26 मई तक आयोजन किया जा रहा है

इसके संबंध में संध्या फेरी निकाली गई जिसका शुभारंभ प्रभु पूजन एवं नारियल तोड़कर किया गया।

फिरोजपुर 17 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

हैदिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा सामुदायिक भवन, मेन बाजार,अर्की, सोलन में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कथा का संदेश आसपास के इलाका वासियों को देने के लिए संध्या फेरी निकाली गई जिसका शुभारंभ श्री विजय कुमार जी के निवास से प्रभु पूजन एवं नारियल तोड़कर किया गया। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी धीरानंद जी ने क्षेत्र वासियों को बताया कि दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कथा 20 मई से लेकर 26 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सामुदायिक भवन अर्की में होगी। इस कथा का वाचन करने हेतु भागवत भास्कराचार्य साध्वी भाग्यश्री भारती जी सन्त समाज सहित पधार रही हैं।इस भव्य कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के कारण और विभिन्न लीलाओं में छिपे आध्यात्मिक रहस्यों को समझाया जायेगा।इस संध्या फेरी में साध्वी श्वेता भारती, साध्वी कंचन भारती एवं साध्वी नेहा भारती जी ने ‘ गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है’ एवं ‘ प्यारे कान्हा को शीश झुका लो’ जैसे सुमधुर भजनों का गायन किया।
संध्या फेरी का समापन श्री चामुण्डा देवीमंदिर में प्रभु की पावन आरती के साथ किया गया। संध्या फेरी में महिला संकीर्तन मण्डल की बहनों और रामलीला क्लब के सदस्यों ने प्रभु भक्तों के साथ भजनों पर झूमते हुए संकीर्तन करते हुए इलाका वासियों को कथा का संदेश दिया। साध्वी गार्गी भारती जी ने कथा के उपलक्ष्य में 19 मई को सुबह 9 बजे लक्ष्मी नारायण मन्दिर से शूरू होने वाली मंगल कलश यात्रा में शामिल होने के लिए माताओं बहनों को प्रेरित किया। सभी इलाका वासियों में भागवत कथा श्रवण करने के लिए अपार उत्साह दिखाई दे रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाद/बीज बिक्रय प्रतिष्ठानों पर अद्यतन अभिलेख पूर्ण न मिलने पर होगी कार्यावाही

Fri May 17 , 2024
बदायूँ : 16 मई।–कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं जिला कृषि अधिकारी डी०के० सिह ने जनपद में समस्त खाद/बीज विक्रेताओं से अपेक्षा करते हुए अवगत कराया है कि अपने प्रतिष्ठान पर स्टाक रजिस्टर, बिकी रजिस्टर एवं स्टाक बोर्ड, रेट बोर्ड को अद्यतन स्थिति में सुनिश्चित कर लिया जाये […]

You May Like

Breaking News

advertisement