प्राचीन कालीबाड़ी अतिथि शाला मंदिर, फिरोजपुर छावनी की विशेष मीटिंग श्री कुलभूषण गर्ग की अध्यक्षता में हुई

सर्व समिति से 21 सदस्यों के साथ प्रमोद चावला को प्रधान, अमित गर्ग शापू को महासचिव और चांद खन्ना को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जब की कुलभूषण गर्ग और नरेश गर्ग सरपरस्त रहेंगे
(पंजाब) फिरोजपुर 20 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
कालीबाड़ी अतिथि शाला मंदिर फिरोजपुर छावनी की कमेटी की विशेष मीटिंग श्री कुलभूषण गर्ग जी की अगवाई अधीन हुई। जिसमें उनके द्वारा उपस्थित सदस्यगणों को काली माता के इस मंदिर के पूर्व इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह मंदिर 1929 से शक्तिपीठ के रूप में भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र रहा है और काली माता मंदिर में नवरात्रि पूजन,जन्माष्टमी,दिवाली पूजन,अन्नकूट, बासौड़ा पूजन इत्यादि पर्व बड़ी धूमधाम से बनाए जाते हैं। साथ ही पंडित प्रदीप शुक्ला के बारे में भी बताया गया कि वह इस मंदिर में माता की सेवा पिछले 31 सालों से कर रहे हैं। और उनके द्वारा भी इस मंदिर में माता के काफी अद्भुत चमत्कार देखे गए हैं।
मीटिंग में उपस्थित सदस्य द्वारा विचार विमर्श करने के उपरांत उनके 21 सदस्यों की नव कार्यकारिणी का निर्माण किया गया। मंदिर के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने हेतु नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नए दायित्व सौंपे गए। जिसमें से कुलभूषण गर्ग और नरेश गर्ग को सरपरस्त, प्रमोद चावला को प्रधान,अमित गर्ग शापू को महासचिव,चांद खन्ना को कोषाध्यक्ष,इंद्र गुप्ता उप-प्रधान, अरुण छारिया सचिव,नवीन गुप्ता सह-सचिव,भूषण गुलाटी सह- कोषाध्यक्ष,अशोक गर्ग,शविन्दर मल्होत्रा,विशाल गुप्ता,अंकुश भंडारी को प्रोजेक्ट इंचार्ज,रोहित गर्ग को कानूनी सलाहकार एवं सोशल मीडिया इंचार्ज के दायित्व सौंपे गए।
इसके अतिरिक्त अन्य 7 पदाधिकारीयों को भी शामिल कर नव -कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कमेटी के उद्देश्यों को सभी के सामने सार्वजनिक किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर मंदिर का सुंदरीकरण और उत्थान के बारे में विचार विमर्श किया गया। और सभी सदस्यों द्वारा मंदिर की प्रगति के लिए संपूर्ण सहयोग के बारे में देने का विश्वास दिलाया गया।