Uncategorized
टावर में चोरी करते पकड़ा गया एक युवक दो हुए फरार

मेहनगर आजमगढ़
तरवां थाना क्षेत्र के स्थित परमानपुर फिरोजपुर बाजार में चोरी करते हुए एक युवक पकड़ा गया वही मौके से दो आरोपी फरार हो गए पकड़े गए आरोपी का नाम राहबान पुत्र जिउत जो गांव तराए थाना चंदवक का रहने वाला है पकड़े गए आरोपी ने बताया की हमारे साथ हमारे चाचा का लड़का कल्लू और बुवा का लड़का अब्बास हम तीनों मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते है उसने बताया की कल्लू के ही कहने पर हम लोग आए दिन कही न कही चोरी की घटना को अंजाम देते है वही ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे डायल 112 को सुपुर्द कर दिया अब देखना यह है की तरवां थाने की पुलिस कोई कार्यवाही करती है या ठंडे बस्ते में डाल देती है ।