अब्दुल जब्बार अंसारी का इंतकाल,नमदीदा सैंकड़ो लोगों ने किया सुपुर्द ए खाक

अब्दुल जब्बार अंसारी का इंतकाल,नमदीदा सैंकड़ो लोगों ने किया सुपुर्द ए खाक

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ प्रखंड के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव बाशिंदा व रेलवे के आर एम एस विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी अब्दुल जब्बार अंसारी(73 साल लगभग)का इतवार को देर रात एक बजे लगभग अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इंतकाल हो गया।इंतकाल की खबर से गम की लहर दौड़ गई।सुबह से ही घर पर आखरी दीदार के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।सोमवार को बाद नमाज असर नमाज ए जनाजा मुफ्ती अली रज़ा मिस्बाही की इमामत में हुई।जिसके बाद सैंकड़ो नमदीदा लोगों ने स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया।इनके अच्छे अखलाक से हर कोई मोतास्सिर था।जिसकी वजह से नमाज ए जनाजा में हर मकतबे फिक्र के सैंकड़ो लोगों ने शरीक होकर दुआ ए मगफिरत की।लोगों की माने तो ये काफी बेबाक,मिलनसार और खुश अखलाक इंसान थे।यूं कहें तो हर दिल अजीज भी।इनके परिवार में तीन बेटा,दो बेटी है।यह 2009 में बरौनी जंक्शन के रेलवे आर एम एस विभाग के कर्मी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।यह जब भी अपनी ड्यूटी के लिए जाते तो गांव के बहुत लोग इनको रेलवे का टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए रूपया देता और पूरी इमानदारी के साथ यह टिकट रिजर्वेशन करा कर लाते।यह जब घर से अपनी साइकिल से चलते तो जन्दाहा में अब्दुल जलील मरहूम(चप्पल दुकान)के यहां जरूर रूकते।यहां से चलकर शाहपुर पटोरी स्टेशन के पास मोहम्मद अख्तर इदरीसी निवासी सरमस्तपुर के सिलाई दुकान पर अपनी साइकिल रख देते और ट्रेन से बरौनी के लिए रवाना होते।बरौनी से जब लौटते तो रास्ते भर सबसे मिलते जुलते घर लौटते थे।इनका अंदाज सबसे दोस्ती न केहू से बैर वाला था।अपने जिंदगी को जिंदादिल इंसान के तौर पर जीया।पूरे परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।परिवार के लोगों को बड़ी जिम्मेदारी देकर चले गए।जिसे कौन निभाता है यह आने वाले वक्त में देखने को मिलेगा।लोगों ने कहा कि गोविंदपुर सिंघाड़ा में मुसलमानों के लिए एक गार्जियन थे जो अब नहीं रहे।इनके इंतकाल पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वैशाली जिलाध्यक्ष मुस्तफा हसन अंसारी,जदयू नेता मुन्ना अंसारी,मोहम्मद एजाज अहमद अंसारी,राजद नेता गुलाम मुस्तफा अंसारी,सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इरशाद,पत्रकार मजहर हसन,मोहम्मद शाहनवाज अता,मोहम्मद आसिफ अता,शिक्षक मोहम्मद हारूण,मोहम्मद आतिफ सोहैल उर्फ मुजफ्फर,मोहम्मद जाकिर हुसैन,मोहम्मद सलाउद्दीन,मोहम्मद अख्तर इदरीसी सरमस्तपुर,मोहम्मद जाकिर इदरीसी महुआ,प्रोफेसर रिजवान अली अंसारी,भाजपा नेता रमैया सिंह,मोहम्मद शेर अली,अब्दुल्लाह इमामी,प्रोफेसर नाजिम कादरी,मौलाना अब्दुल जलील,कैसर अली आदि ने गम का इजहार किया है और मरहूम के लिए दुआ ए मगफिरत किया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: बुंदेलखंड के हर घर में 2024 तक पहुंचेगा पानी - स्वतंत्र देव सिंह

Wed Feb 8 , 2023
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, 2024 तक बुंदेलखंड के हर घर में पहुंचेगा पानी रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन योगी सरकार के जलमंत्री स्वतंत्र सिंह एक दिवसीय दौरे पर जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदनी में आयोजित […]

You May Like

Breaking News

advertisement