आज़मगढ़: गोवध अधिनियम में अभियुक्त कलीम गिरफ्तार, एक दर्जन मुकदमे दर्ज

थाना सिधारी
गोवध अधिनियम में अभियुक्त कलीम गिरफ्तार, एक दर्जन मुकदमे दर्ज
पूर्व की घटना.. दिनांक 01.11.2022 को वादी मुकदमा उ0नि0 विद्याशंकर पाण्डेय को सूचना मिली कि कुछ लोग पिकप पर गोवंश लाद कर वध करने हेतु मऊ की तरफ ले जाने वाले है । जो इस समय ग्राम जाफरपुर मे पसियाना मोड़ के पास हैं । जिस पर उ0नि0 विद्याशंकर पाण्डेय मय हमराह द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचे जहां पर पिकप चालक पुलिस वालों को देखकर अपनी पिकप लेकर नीवी गाँव के तरफ तेजी से भागे जिसका पीछा पुलिस बल द्वारा किया गया तो आगे जाकर पिकप गाड़ी तेजी से होने के कारण पट्टी के गड्ढे में फंसकर रुक गयी और चालक तथा एक अन्य व्यक्ति पिकप से उतर कर भाग गये। पिकप गाड़ी के अन्दर देखने पर एक राशि बैल बारंग सफेद काला तथा एक राशि गाय बारंग काली, रस्सियों से बुरी तरह से बांधी हुयी मिली, के सम्बन्ध में आधार पर मु0अ0सं0- 401/22 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, बनाम 1.अशोक गुप्ता पुत्र उदय गुप्ता सा0 सहादतपुर थाना कोतवाली जनपद-मऊ, वाहन सं0- यूपी 65 एआर 0279 का पंजीकृत स्वामी, 2. वाहन सं0- यूपी 65 एआर 0279 का चालक नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0न0 अवधेश कुमार द्वारा की जा रही है।
दौरान विवेचना संकलित साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1. एकलाख पुत्र नेयाज ग्राम बरामदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, 2. कलीम पुत्र स्व0 इस्लाम ग्राम शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 04.12.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त कलीम पुत्र स्व0 इस्लाम ग्राम शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बैठौली नहर पुलिया के पास से एक अदद अवैध लोहे के चाकू के साथ समय 19.30 बजे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 01.11.2022 को मेरा मित्र एकलाख पुत्र नेयाज ग्राम बरामदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ भोर में मेरे घर आया और कहा कि दो जानवर हैं जिसको बिहार ले चलना है। हम दोनों लोग जानवरों को बेचने काटने का धन्धा बहुत पहले से करते चले आ रहे हैं। एकलाख के पास पिकप गाड़ी है हम लोग उसी में जानवर लादकर ले जा रहे थे तो रास्ते में जाफरपुर नीबी गांव के पास पुलिस वाले पीछा करने लगे तो हम लोग सुबह करीब पांच छः बजे पिकप गाड़ी छोड़कर भाग गये थे। जो पिकप गाड़ी वहां पर हम लोग छोड़कर भागे थे वह मेरे मित्र एकलाख की थी।
पंजीकृत अभियोग –
1-मु0अ0सं0- 401/22 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 188/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, 3/7/25 आर्म्स एक्ट व 411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
2.मु0अ0सं0-194/18 धारा 308/452/504/506 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
3.मु0अ0सं0-203/20 धारा 380/411/413/420/457/467/468/471 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
4.मु0अ0सं0-239/20 धारा 379/411/419/420 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
5.मु0अ0सं0- 340/18 धारा 323/364 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
6.मु0अ0सं0- 442/20 धारा 307/399/402 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
7.मु0अ0सं0- 445/20 धारा 411/413 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
8.मु0अ0सं0- 64/16 धारा 120बी/382/506 भादवि थाना बिलरियागंज आजमगढ़
9.मु0अ0सं0- 79/18 धारा 302/394 भादवि थाना चौरी जनपद भदोही
10.मु0अ0सं0- 64/19 धारा 174ए भादवि थाना चौरी जनपद भदोही
11.मु0अ0सं0- 401/22 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
कलीम पुत्र स्व0 इस्लाम ग्राम शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष
बरामदगी
1.एक अदद चाकू लोहे का
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. उ.नि. अवधेश कुमार मय हमराह थाना सिधारी आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: ग्राम ओरिल में हुयी घटना का सफल अनावरण, हत्या का आरोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार

Mon Dec 5 , 2022
थाना- पवईग्राम ओरिल में हुयी घटना का सफल अनावरण, हत्या का आरोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार➡दिनांक- 03.12.2022 को पुलिस को सूचना मिली कि थाना पवई क्षेत्र के ग्राम ओरिल नहर के पास एक अज्ञात किशोर का शव है। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची ।➡शव का शिनाख्त दिपांशू पुत्र दिलीप विश्वकर्मा […]

You May Like

Breaking News

advertisement