Uncategorized
इंस्टाग्राम पर धार्मिक जातिगत भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रामपुर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर itz_boby_jatav_99999 नाम की इन्स्टाग्राम आई.डी. से धार्मिक जातिगत भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने के संबंध में पुलिस को एक्स के माध्यम से सूचना मिली जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए। थाना टांडा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । और तत्काल कार्यवाही करते हुए ।थाना टांडा, पुलिस द्वारा सोमवार को उक्त इन्स्टाग्राम आईडी उपयोगकर्ता बोबी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।