श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद ने आईजी ऑफिस पहुंचकर मौलाना तौकीर रजा पर एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद आज दोपहर 12:00 बजे दामोदर पार्क पर पधारे तथा वहां से अपने अनुयायियों के साथ आईजी ऑफिस तक पैदल मार्च करते हुए आईजी ऑफिस पहुंचे और मौलाना तौकीर रजा पर एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने मौलाना तौकीर रजा के तमाम षड्यंत्र का खुलासा करते हुए ,कहा की बरेली के मौलाना तौकीर रजा द्वारा 2010 में जिस प्रकार से एक विशेष समुदाय यानी कि मुस्लिम युवाओं को भड़काकर दंगा करवाने में सफल रहा । जिस वजह से कई महीने तक बरेली की स्थिति चिंताजनक बनी रही । इसी व्यक्ति के कारण बरेली के स्थानीय लोगों ने कई महीने तक कर्फ्यू की मार को झेला है।तथा 2017 में एक सार्वजनिक मंच से हिंदू धर्म की महिलाओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए हिंदू धर्म की महिलाओं को अपमानित करने के साथ-साथ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए दंगा भड़काने का प्रयास किया। तथा ठीक उसी तरह बरेली के कथित धर्म गुरु मौलाना तौकीर रजा द्वारा पुनः विगत दिनों न्यायालय के आदेश के विरोध में जेल भरो आंदोलन के रूप में काशी के ज्ञानवापी मंदिर में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिलने का विरोध करते हुए एवं हल्द्वानी के दंगों का हवाला देते हुए भड़काऊ भाषण देकर एक बार फिर बरेली ही नहीं अपितु पूरे प्रांत अथवा राष्ट्रीय को एक बार फिर से दंगे की आग में धकेलने जैसा राष्ट्रीय द्रोह का काम किया है मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं को भड़काऊ भाषण देकर भड़काया । जिस कारण बरेली के श्यामगंज बाजार में पथराव एवं अग्नि के साथ हिंदू धर्म के गरीब फल, फूल बेचने वाले लोगों के साथ मारपीट की गई। परंतु प्रशासन की सूझबूझ की वजह से दंगा फैलने से तो बच गया, यदि यह अपनी नापाक साजिश में कामयाब हो जाता तो बरेली ही नहीं प्रांत के साथ-साथ पूरे भारत को यह दंगे कि आग में झोंक देता । जिससे कई निर्दोष लोगों को जान माल एवं सरकार संपत्ति की हानि पहुंच सकती थी। इसकी आतंकी साजिश दर्शाती हैं कि यह भारत या उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के समय कुछ राजनीतिक संगठनों से पैसा वसूलकर इस प्रकार का कृत्य करता है यह एक पेशेवर अपराधी आतंकी है। तथा यह 2010 में दंगे भड़काने में कामयाब हुआ, मौलाना तौकीर रजा जो की पूर्व में भी दंगा भड़काने के लिए जेल जा चुका है एवं दंगा भड़काने का मुख्य आरोपी रहा है। तथा यह व्यक्ति कभी भी आपसी प्रेम सद्भाव को बिगाड़ते हुए बरेली नहीं अपितु प्रांत व देश में कभी भी दंगा कर सकता है। तथा इधर धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने हेतु संदीप शर्मा ने फर्जी तरीके से 250 वर्ष प्राचीन नारायण मंदिर पर मौलाना जमाल मियां को कब्जा कराकर उक्त भूमि को हड़पने का कृत्य किया है। इस कृत्य में इसका संदीप शर्मा जिसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मंदिर की उक्त भूमि की रजिस्ट्री मौलाना जमाल मियां एवं शहाबुद्दीन, शाजी हास्मी के नाम पर कर चुका है तथा मंदिर की उक्त भूमि पर उन सभी लोगों ने दुकान बनाकर कब्जा भी कर लिया है। उन्होंने आईजी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में साथ यह भी अनुरोध किया है कि मौलाना तौकीर रजा ,संदीप शर्मा के साथ उनके सहयोगियों पर राष्ट्रद्रोह एवं धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के साथ पेशेवर अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज का तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए । ताकि बरेली शहर में ही नहीं अपितु पूरा भारत इसकी आतंकी साजिश से बच सके, साथ लक्ष्मी नारायण मंदिर की समस्त भूमि को इसके चंगुल से मुक्त कराकर मंदिर परिसर को वापस दिलवाया जाए। इस मौके पर उनके प्रतिनिधि नीतीश रस्तोगी, संजय शर्मा ,धर्म प्रकाश रस्तोगी प्रदीप रस्तोगी ,अनिल मुनि ,दीपक पाठक ,अनिल मिश्रा, अमित राठौर, नीरज ,कमल टंडन, अमित मिश्रा, विक्की राठौर ,अवनीश मिश्रा, पंकज अग्रवाल, संदीप अवस्थी आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया लाभार्थियों के घर जाकर संपर्क

Fri Mar 1 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर आज‌ कैट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अपनी कैंट विधानसभ क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 आकशपम घंमें लाभार्थियों कर उनको उसे माला बनाकर जी का संदेश दिया तथा स्टीकर उनके दरवाजे पर स्टीकर लगाया और उनके […]

You May Like

advertisement