तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध कार्यवाही,

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध कार्यवाही। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग श्री संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से रेता तस्करी कर रहे वाहन को किया सीज़ . * रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 27/09/21 को समय प्रातः 9.30 AM पर हल्द्वानी सितारगंज हाईवे के पीपलिया वन वैरियर के पास वन उपज रेता का अवैध अभिवहन करने पर 01 हाईवा डंपर पंजीकरण नंबर UK06 CA 9958 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज रेता लगभग 250 कुंतल तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया प्राप्त सूचना तथा जाँच के अनुसार बाजपुर क्षेत्र से अवैध रूप से निकासी की बात सामने आ रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा मदन सिंह बिष्ट , ललित काला ,दिनेश पंत , सत्यपाल सिंह सामयिक कर्मी अमजद खान ,मनोहर जोशी ,अर्जुन भाकुनी, शिवलाल, हेमंत सिंह आदि थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून के वार्ड नं 18 में टूटी सड़कों और नालियों की नपाई करते लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,

Mon Sep 27 , 2021
मा०विधायक राजपुर श्रीमान खजानदास की संस्तुति पर वार्ड नं०18 इन्द्राकालोनी चुक्खुवाला में टूटी हुई सड़कों-नालियों के शीघ्र निर्माण हेतु नपाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के जेई. श्री एम.पी.खंडूरी जी,साथ में पार्षद श्री राजेश शंकर (बिट्टू) आकाश पंवारजी, रविसोनकर,सागर, छोटू बहुते,अजय कुमार,आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Read Article 🔊 Listen […]

You May Like

advertisement