Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर
गौण खनिज के अवैध परिवहन के मामले में 12 वाहनों के खिलाफ की गई कार्यवाही


जगदलपुर, 29 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण लगाने के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा फरसागुड़ा, बडांजी, कोड़ेनार, जगदलपुर, कुम्हरावण्ड, मारेंगा, छापरभानपुरी, टेकामेटा, पल्ली क्षेत्र में चुना पत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए बारह वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
खनिज अधिकारी श्री शिखर चेरपा ने बताया कि खनिज विभाग की जांच दल ने कार्यवाही करते हुए 09 टिप्पर, 02 हाईवा और 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया साथ ही अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही जिला खनिज जांच दल के खनिज निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे द्वारा किया गया।