आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने दिनांक 17 अप्रैल को कमजोर परिवार की कन्या कु. मोहिनी का विवाह राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में सौरभ के साथ हुआ सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शाहजहाँपुर मेंआदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश जिलाध्यक्ष सचिन बाथम प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई संरक्षक प्रदीप चतुर्वेदी संरक्षक राजेश सक्सेना एवं महानगर संयोजक अतुल मौर्य ने समिति के सहयोग से 120 वाॅ विवाह सम्पन्न हुआ मो0 खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाला शाहजहाॅपुर में धूमधाम बैंड बाजे के साथ देर रात बारात आयी बारात का स्वागत समिति के सभी लोगो ने किया इस अवसर पर बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया इसके उपरान्त उपहारों के साथ वर वधू को विदा किया गया। नीरज बाजपेई द्वारा सम्पन्न कराया गया 120 वां विवाह था। इससे पहले भी 119 कमजोर परिबार एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है।
बुधवार को खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाल में विवाह की सारी रस्में पूरी हुई। द्वारचार पूजन उपरान्त जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। जिसके उपरान्त वारातियों का स्वागत समिति की ओर से किया गया। समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने सभी अतिथियों एवं बारातियों को जयमाल के बाद भोजन कराया इस पुनीत एवं भव्य आयोजन को देखकर सभी ने समिति की सराहना की।
जयमाल एवं भोजन के उपरान्त प्रातः गुरुवार को आचार्य जी के द्वारा हवन पूजन के साथ फेरे सम्पन्न कराये गये जिसके बाद कन्या की विदाई की गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोस्ट मॉडल टाउन द्वारा मासिक बैठक एवं अग्नि सुरक्षा जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

Fri Apr 19 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : नागरिक सुरक्षा बरेली के चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा एवम् उप नियंत्रक राकेश मिश्रा के आदेश के अनुपालन में दिनांक 14 अप्रैल 2024 से अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 को अलखनाथ प्रभाग के डिप्टी चीफ […]

You May Like

Breaking News

advertisement