जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण

बलरामपुर, 03 जुलाई 2025/ जिले के कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2025-26 में समितियों के माध्यम से कृषकों को अब तक 7531 मीट्रिक टन खाद एवं 1045 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है।
कृषि विभाग उपसंचालक श्री रामचन्द्र भगत ने जानकारी दी है कि जिले में खरीफ मौसम के लिए विभिन्न फसलों का 1687 क्विंटल बीज सहकारी समितियों में भण्डारण किया गया है। वर्तमान में कृषकों द्वारा 1045 क्विंटल बीज उठाव किया जा चुका है। इसी प्रकार यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के., एस.एस.पी. एवं एम.ओ.पी. के 11419 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण जिले के सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओं में किया गया है, जिसमें से 7531 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। इसमें विभिन्न समितियों द्वारा यूरिया 3667 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 1185 मीट्रिक टन, एन.पी.के. 2038 मीट्रिक टन, एस.एस.पी. 529 मीट्रिक टन, एम.ओ.पी. 110 मीट्रिक टन रासायनिक खाद कृषकों को वितरित किया गया है। इसी प्रकार समिति एवं निजी संस्थानों में 17526 मीट्रिक टन यूरिया का भण्डारण किया गया है। साथ ही 3252 मीट्रिक टन डी.ए.पी., 6397 मीट्रिक टन एन.पी.के. 6642 मीट्रिक टन एस.एस.पी. तथा 1072 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया है।
कृषि विभाग अधिकारी ने बताया कि डीएपी के बजाय एन.पी.के. और एस.एस.पी. का उपयोग करें। डीएपी में जो कम्पोनेंट होते है उससे बेहतर कम्पोनेंट एन.पी.के. और एस.एस.पी. में उपलब्ध है। इसके उपयोग से बेहतर उर्वरता भूमि में आएगी और बेहतर फसल उत्पादन होगा। कृषि विभाग अधिकारी ने कहा है कि यदि किसानों को खाद-बीज के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो मुन्ना राम मोबाईल नम्बर-73543-93188 से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।