त्योहारों के दौरान चौकसी और सतर्कता शर्तें – एडीजी

रायबरेली
रिपोर्ट विपिन राजपूत
एडीजी सुजीत पांडेय बुधवार को रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पुलिस लाइन्स में आयोजित इस बैठक में एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को त्योहारों के दौरान चौकसी और सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीजी ने ड्रोन संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खीरों थाना क्षेत्र में हुए व्यापारी हत्याकांड के खुलासे पर एसपी, एसओजी टीम और खीरों पुलिस की पीठ थपथपाई तथा बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।