आज़मगढ़: परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय।

24 जुलाई तक होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन।

आजमगढ़।विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फरेंसिंग के जरिये उदघाटन कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित किया। इस बार विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय रखी गई है। आज के दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता एवं अपने मनमुताबिक नि:शुल्क साधन को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने बताया कि खुशहाल दंपति जीवन के लिए सभी को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए आगे आना होगा। इसके लिए हमें उपलब्ध स्थाई और अस्थाई साधनों का चयन अपनी मर्जी से कर, स्वस्थ परिवार और समाज की तरक्की में सहयोग कर सकते हैं। यह पखवाड़ा 24 जुलाई तक मनाया जाएगा, इस दौरान इच्छुक दंपति परिवार नियोजन की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि दंपति संपर्क पखवाड़े के आयोजन जिले के 22 ब्लॉक एवं 207 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे योग्य दंपति से संपर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के बारे में प्रेरित किया जाएगा, ताकि घर के नजदीक ही परिवार नियोजन की सारी सुविधा दी जा सके। स्थाई और अस्थाई साधनों का चयन अपनी मर्जी से भी कर सकते हैं।परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि जिले के सभी इकाइयों पर जन्मसंख्या स्थिरिता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।जिसके तहत अंतरा 28, पीपीआईयूसीडी 27, कॉन्डोम 1040, छाया 402, माला एन 211, महिला नसबंदी 6 बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर मां और बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के साथ ही मातृ मृत्यु-दर और शिशु मृत्यु-दर में भी कमी लाने व दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर होना चाहिए।उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो, नव विवाहित दम्पति जिनका विवाह विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो व योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हों ऐसे दंपति को परिवार नियोजन की सेवाएं लेने के लिए जागरूक किया जाएगा, साथ ही दंपत्ति को गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम भी वितरित करने के साथ अंतरा इंजेक्शन और कॉपर टी व हर इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी की नि:शुल्क सुविधा दी जायेगी।लाभार्थी – ब्लॉक बिलरियागंज निवासी 26 वर्षीय वंदना ने कहा की मेरा एक बच्चा दो वर्ष का बच्चा है। आशा दीदी ने बताया की अभी तुम कमजोर हो, जब तुम स्वस्थ हो जाना तब दूसरे बच्चे की तैयारी करना। घर के पास ही केंद्र पर बच्चे में अंतर रखने की सुविधा नि:शुल्क दी जाती है। डाक्टर कि सलाह से मैंने साधन अपनाया मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। 25 वर्षीय कुसुम ने कहा की मेरा ढाई साल का बच्चा है अपनी भी सेहत का ख्याल रखने के लिए परिवार नियोजन तहत मुझे भी यह साधन अपनाना पड़ेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमर नाथ यात्रा पर गये तीर्थ यात्रियों का रुद्रपुर पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

Mon Jul 11 , 2022
अमित आनंद ,मोनू रुद्रपुर। श्री अमर नाथ सेवा मंडल के बैनर तले गत 3 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के आज जम्मू से रेल द्वारा वापस लौटने पर यहां रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाज सेवी भारत भूषण चुघ के साथ भारी संख्या में […]

You May Like

advertisement