आदेश की ओर से लाडवा सीएचसी में होगी एडवांस गायनेकोलॉजी व ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी

कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी) 20 जनवरी : हरियाणा सरकार के सहयोग से आदेश अस्पताल मोहड़ी ने ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिला चिकित्सा अधिकारी सुखबीर मैहला के माध्यम से आदेश अस्पताल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा में प्रत्येक मंगलवार को एडवांस गायनेकोलॉजी ओपीडी और प्रत्येक बुधवार को ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी होगी। जिसका का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। आदेश के एमडी डा. गुणतास सिंह गिल, सीएचसी लाडवा के एसएमओ डा. कृष्ण कांत ने ओपीडी की विधिवत शुरूआत की। डा. गुणतास सिंह गिल ने बताया कि इन विशेष ओपीडी सेवाओं के माध्यम से महिलाओं से संबंधित जटिल रोगों, गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं, हड्डी व जोड़ संबंधी बीमारियों, चोट, दर्द और ऑर्थोपेडिक परामर्श जैसी सुविधाएं अब सीएचसी स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि हरियाणा सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जमीनी स्तर पर आधुनिक और विशेष चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। डा. गिल ने कहा कि यह पहल लाडवा और आसपास की जनता के लिए एक उपहार है और आम नागरिक इन सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल हरियाणा सरकार के सहयोग से गांव-गांव तक बेहतर चिकित्सा सेवाएं ले जाने के लिए लगातार कार्य करता रहेगा। एसएमओ डा. कृष्ण कांत, चिकित्सकों व स्टॉफ ने डा. गुणतास सिंह गिल स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। एसएमओ डा. कृष्ण कांत ने कहा कि यह शुरूआत लाडवा व आस-पास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सशक्त उम्मीद लेकर आया है और इससे बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ मिलेगा। आदेश के एमडी डा. गुणतास सिंह गिल का स्वागत करते एसएमओ व स्टॉफ।




