उधरनपुर पुल निर्माण को बनाने के लिए जिलाधिकारी कन्नौज को भेजा पत्र : अवनीश राजपूत एडवोकेट

उधरनपुर पुल निर्माण को बनाने के लिए जिलाधिकारी कन्नौज को भेजा पत्र : अवनीश राजपूत एडवोकेट

✍️ दिव्या बाजपेई
कन्नौज । जनपद कन्नौज छिबरामऊ के उधरनपुर पुल वर्तमान में जर्जर की हालत में है । यह पुल दो जिलों की सवारियों को इधर से उधर करता है। ऐसे में उधरन पुर पुल से काफी दूर-दूर से यात्री छिबरामऊ होते हुए जनपद फर्रुखाबाद तक जाते हैं । पुल की हालत बेहद ही खराब है । कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है । क्योंकि पुल पहले से ही जर्जर की स्थिति में था और शासन इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है । कभी भी अचानक बड़ा हादसा होने की संभावना है । ऐसे में शासन को चाहिए कि तत्काल कार्यवाही कर नया पुल बनाने के लिए आदेशित किया जाए और एक बड़ा हादसा होने से बचा जा सके । नवीन पुल निर्माण हो जाने से यात्रियों को आने-जाने में कोई अ सुविधा न हो । भारतीय लोधी महा सभा के कानपुर मण्डल अध्यक्ष अवनीश राजपूत एडवोकेट का कहना है कि उक्त मार्ग पर पुल निर्माण के साथ-साथ रोडवेज बसों का संचालन भी जल्द से जल्द करा दिया जाए। जिससे प्राइवेट बसों की मनमानी से जनता निजात पा सके और सुरक्षित अपने स्थान पर जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माo राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/माo विधायक सदर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क 276 स्मार्ट फोन का वितरण किया

Sun Jan 22 , 2023
कन्नौज माo राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/माo विधायक सदर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क 276 स्मार्ट फोन का वितरण किया। तकनीकी रुप से दक्ष और क्रिएटिव बने युवा पीढ़ी-माo राज्य मंत्री✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीआज माo राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग/माo विधायक सदर कन्नौज श्री असीम अरुण […]

You May Like

Breaking News

advertisement