तीन साइबर ठगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर भेजा जेला

तीन साइबर ठगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर भेजा जेला

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने साइबर ठगी के नाम से जाना जाने बाले गॉव धंतिया में सीओ मीरगंज हर्ष मोदी थाना प्रभारी अश्विनी सिंह की टीम ने तीन साइबर ठगों को जाल बिछाकर पकड़ लिया ।उनके पास से एटीएम कार्ड ,बैंक पास बुक कार लेपटॉप व नगदी बरामद की ।
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस व्दारा नाईजीरियन के लिए खाते खुलवाने के लिए साइबर क्राइम करने बाले तीन शातिरों को मुखबिर की सूचना पर समय लगभग 1 बजे एएनए कालेज के कट हाईवे पर पुलिस चैक पोस्ट के पास से साजिद खॉ पुञ शाकिर निवासी गॉव धन्तिया , मोईन खान पुञ आमीन खान , मोहम्मद राशिद खॉ पुञ इसराईल खॉ निवासी धन्तिया को एक स्विफ्ट कार ,एक पैन कार्ड ,तीन आधार कार्ड ,चार बैंक ऑफ बड़ौदा के मिनी स्टेटमेंट की पर्ची ,दो पास बुक एचडीएफसी बैंक व पीएनबी बैंक ,तीन चैक बुक ,पॉच अदद मैट्रो कार्ड ,11 एटीएम कार्ड ,चार एटीएम के गोपनीय पिन कोड़ ,एक लैपटॉप ,नेट शटर जिसमें चिप लगी है व 8 मोबाइल फोन जिसमें 2 मोबाइल फोन एनड्राइड व 6 की पैड बाले फोन व 18000 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । तीनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदम्मा दर्ज किया है। वहीं सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो उनके व्दारा नाइजीरिया के लिए खाता खुलवाकर साइबर क्राइम अन्य जनपदों व अन्य राज्यों में करना बताया गया है। वहीं ग्राम धंतिया के अधिकांश लोग साइबर ठगी में लिप्त हैं । तथा थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के अपराधियों के खिलाफ यह पहली कानूनी कार्यवाही की है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुलायम सिंह इंटर कॉलेज में छात्र - छात्राओं ने बड़े धूमधाम से नम ऑखों से मनाया विदाई समारोह

Tue Feb 7 , 2023
मुलायम सिंह इंटर कॉलेज में छात्र – छात्राओं ने बड़े धूमधाम से नम ऑखों से मनाया विदाई समारोह दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार कस्बे के मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के कक्षा 11 […]

You May Like

Breaking News

advertisement