बरेली: पुलिस चौकी पर फायरिंग के बाद पुलिस के आलाअधिकारियों के आदेश पर सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़ लिया एक सिपाही घायल और दो बदमाशों के पैर में लगी गोली गिरफ्तार

पुलिस चौकी पर फायरिंग के बाद पुलिस के आलाअधिकारियों के आदेश पर सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़ लिया एक सिपाही घायल और दो बदमाशों के पैर में लगी गोली गिरफ्तार

दीपक शर्मा ( संवाददाता)

बरेली : बदमाशों ने शुक्रवार रात सीसीटीवी के अनुसार लगभग 7 बजकर 27 मिनट पर कानून व्यवस्था की धंज्जियां उड़ा दी। बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी। जिससे वहां मौजूद पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। घटना की वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया और एसपी सिटी राहुल भाटी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। रात तक पुलिस अधिकारी घटना को लेकर बोलने से बचते रहे। बदमाशों की फायरिंग की घटना बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नकटकिया पुलिस चौकी की है। यहां दरोगा क्षेत्र में ड्यूटी पर थे जबकि तीन सिपाही और एक हेड कांस्टेबल चौकी में बैठे बताये गए हैं।अचानक बदमाश पहुंचे और चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी-अपनी जान बचाई। इस वारदात में एक सिपाही घायल हुआ है। जिसे पीठ की साईड़ से गोली रगड़ती हुई चली गई है। वहीं भागते समय चौकी के पास लगे सीसी टीवी कैमरे में बदमाशों की फोटो कैद हो गयी । एक बदमाश‍ पैदल बताया गया और कुछ दूरी पर एक बाइक पर दो लोग कैद हुए हैं। पूरे शहर में अलर्ट करते हुए चेकिंग के लिए पुलिस सड़कों पर उतर पड़ी। देर रात सीसीटीबी कैमरे में कैद हुए दो बदमाश प्रकाश और कृष्णपाल को मुड़भेड़ में गिरफ्तार किया गया जिसमें एक सिपाही अमित फिर घायल हुआ है। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पालपुर-कमालपुर से क्यारा वाले रोड़ पर बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की । नाकाबंदी के दौरान बाईक पर आते दिखे दो लोगों को रूकने का इशरा किया तभी बाईक पर बैठे एक व्यक्ति ने गोली चला दी जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी आत्म रक्षा के लिए गोली चला दी और मुड़भेड़ शुरू हो गई जिसमें एक सिपाही अमित को गोली लगी है,साथ ही दोनों बदमाशों के भी पैर में गोली लगी है। जिन्हें क्यारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश कैंट रोड की तरफ से पहुंचे थे, उसके बाद अंदर फायरिंग क्यों की इसका जबाव पुलिस के पास नहीं है। रात में बदमाशों की घेराबंदी के लिए अधिकारियों ने कई स्थानों पर टीम लगाई थी जिससे बदमाश फरार होने में कामयाब नहीं हो पाए । और मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़<em>थाना देवगाव</em> :<em>चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार/घायल, चोरी की बोलेरो सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद</em>

Sat Dec 17 , 2022
थाना देवगाव :चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार/घायल, चोरी की बोलेरो सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामदघटना का अनावरण:-आज दिनांक 17.12.22 को प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे मय हमराह द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement