महनार में तीन की मौत के बाद प्रशासन हुआ जिंदा,अवैध शराब कारोबारी पर चलाया कानून का डंडा,नौ गिरफ्तार

महनार में तीन की मौत के बाद प्रशासन हुआ जिंदा,अवैध शराब कारोबारी पर चलाया कानून का डंडा,नौ गिरफ्तार

हाजीपुर (वैशाली)जिले के महनार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शराब पीने के कारण हुई तीन मौतों के बाद प्रशासन जिंदा हुई।जिला से लेकर राज्य तक किरकिरी होने के बाद प्रशासन ने अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।साथ ही 45 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है।इस संबंध में बताया गया कि बीते दिन महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महनार के इशहाकपुर में डी पी एस स्कूल के प्राचार्य जय प्रधान,देशराजपुर में राहुल कुमार एवं लावापुर महनार में अनिल दास की मौत कथित रूप से शराब का सेवन करने के कारण हो गई थी।इस घटना के बाद अवैध शराब कारोबार को लेकर प्रशासन का जमीर जिंदा हो गया और अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दिया।बताया गया कि महनार थाना की पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर महनार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके पंजियार के नेतृत्व में महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर व्यापक छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब कारोबार से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।महनार थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि देशराजपुर सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 45 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध महनार में व्यापक अभियान चलाकर छापेमारी चल रही है।वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने कथित रूप से शराब के सेवन के कारण हुई मौत के मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए निजी स्कूल के प्राचार्य के उस कमरे को सील कर दिया है जहां प्राचार्य रहते थे।बताया गया है कि स्कूल के पीछे भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के शराब की बोतल पुलिस को फेंकी हुई मिली है।इन सबके बीच महनार में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।जिस प्रकार से बीते दिन तीन लोगों की मौत हुई वह निश्चित ही पुलिस प्रशासन एवं सरकार के लिए के लिए चिंता की बात है।इस घटना ने बिहार के शराबबंदी की सफलता के दावे की पोल खोल दी है।यह घटना पूरी व्यवस्था पर एक सवालिया निशान लगा दिया है।उल्लेखनीय है कि जिन तीन लोगों की मौत बीते दिन हुई है वह तीनों आसपास के गांव के ही हैं।इशहाकपुर,देशराजपुर और लावापुर जो तीनों जगह एक दूसरे से काफी सटा हुआ है।इससे ऐसा लगता है कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।महनार के अंतर्गत कोई भी ऐसा पंचायत नहीं है जहां देसी,विदेशी अवैध शराब का कारोबार ना होता हो।इसके साथ ही महनार नगर क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर धड़ल्ले से देसी,विदेशी अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।प्रशासन की इस कार्रवाई से महनार थाना क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों मे हड़कंप मचा है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बौद्धिक रीति से हुआ दिवंगत राम स्वरूप राम का श्रध्दांजलि सभा

Fri Dec 16 , 2022
बौद्धिक रीति से हुआ दिवंगत राम स्वरूप राम का श्रध्दांजलि सभा भंते बुद्ध प्रकाश ने दिखाया वैज्ञानिक कला का प्रदर्शन,शरीक हुए कई गणमान्य हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रमण कुमार रमण शिक्षक के चाचा जी राम स्वरूप राम का बीते दिनों निधन हो गया था।जिसके बाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement