अग्रवाल समिति स्व. ओमप्रकाश जिंदल की जयंती पर लगाएगी विशाल रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

3 अगस्त को न्यू यशोदा पब्लिक अर्बन एस्टेट में लगाया जाएगा शिविर, विधायक सावित्री जिंदल होंगी मुख्य अतिथि।
वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे चिकित्सा शिविर में सेवाएं।
हिसार, संजीव कुमारी 30 जुलाई : अग्रवाल सेवा समिति अर्बन एस्टेट-।। द्वारा स्व. ओमप्रकाश जिंदल की जयंती के अवसर पर 3 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक विशाल रक्तदान शिविर एवं नि:शुक्ल चिकित्सा शिविर का आयोजन अर्बन एस्टेट स्थित न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान जयकुमार बंसल व प्रवक्ता संजय डालमिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।
जयकुमार बंसल व संजय डालमिया ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि सावित्री जिंदल विधायक हिसार एवं विशिष्ट अतिथि प्रवीण पोपली, मेयर नगर निगम हिसार एवं शकुंतला राजलीवाला पूर्व मेयर हिसार होंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर मे जिंदल अस्पताल के विभिन्न अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिनमें आई सर्जन डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. दीपक भारद्वाज हृदय रोग विशेषा, डॉ. देवेंद्र जसूजा चर्म रोग विशेष, डॉ. आशा अग्रवाल दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. नवीन फिजिशियन, डॉ. मोहित वशिष्ठ नाक, कान एवं गला रोग विशेष, डॉ. सिद्धार्थ बाहेती ऑर्थोपेडिक्स एवं डॉ. शिखिल गुप्ता डर्माटोलॉजिस्ट सेवक सभा अस्पताल अपनी सेवाएं देंगे। चिकित्सा शिविर में यथा संभव दवा नि:शुल्क दी जाएगी।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में एचबी, ब्लड शूगर, यूरिक एसिड, कॉलेस्ट्रॉल, डीएसएच, आदि की जांच मंगलम लैब द्वारा नि:शुल्क की जाएगी इसके अलावा बीएमडी, पीएफटी, ईसीजी आदि पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को सन सिटी का 150 रुपये का फूड डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अग्रवाल सेवा समिति पिछले 30 वर्षों से जनहित के कार्य कर रही है। इस शिविर के आयोजन में रविन्द्रा पीवीसी, मंगलम लैब, जेआईएमएस, बाल ग्वाला का सहयोग रहेगा। प्रेस कांफ्रेंस में एनवाईपीएस के डायरेक्टर जगमेंद्र सिंह, जयकुमार बंसल प्रधान, संजय डालमिया प्रेस प्रवक्ता के अलावा सभी साथी उपस्थित रहे।