Uncategorized

अग्रवाल सेवा समिति ने स्व. ओमप्रकाश जिंदल की जयंती पर लगाया विशाल रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

शिविर में 300 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ व इसके अलावा 820 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
रक्तदान महादान जो बचाए दूसरे की जान,क्यों न करें रक्तदान : विधायक सावित्री जिंदल।

हिसार, प्रमोद कौशिक 3 अगस्त : अग्रवाल सेवा समिति अर्बन एस्टेट-।। द्वारा स्व. ओमप्रकाश जिंदल की जयंती के अवसर पर आज स्थानीय अर्बन एस्टेट स्थित न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
विशाल रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने किया।


इस अवसर पर विधायक सावित्री जिंदल ने उपस्थित रक्तदाताओं, अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आए लोगों को व समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि”रक्तदान महादान है क्योंकि हमारे किए रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिलता ही है साथ में उस परिवार की दुआएं भी हमें मिलती हैं। इसके साथ ही रक्तदाता को भी रक्तदान से स्वास्थ्य का लाभ मिलता है और वह कई प्रकार के रोगों से बचा रहता है। इसलिए हम समय-समय पर रक्तदान करके परमार्थ के साथ-साथ खुद को स्वस्थ भी रख सकते हैं”।
उन्होंने ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां हैं की हमें कमजोरी आ जाएगी,हमे काम करने में दिक्कत महसूस होगी, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है जो रक्त हम देते हैं वह 24 घंटे में उस की पूर्ति हो जाती है। उन्होंने कहा की रक्तदान महादान जो की दूसरे की बचाता है जान,हमारे इस छोटे से प्रयास से एक घर का चिराग बुझने से बच जाता है।इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त देने के बाद कुछ देर आराम कर रक्तदाता अपने सामान्य कार्यों को कर सकता है।
रक्तदान एक ऐसा दान है जहां लोग अपना रक्त लोगों को दान करते हैं, रक्तदान से हम स्वंय कई रोगों जैसे हार्ट अटैक से बचाव, लीवर हैल्दी बनता है, शरीर का वजन सही रहता है, हाई ब्लड प्रैशर नहीं होता आदि अनेक स्वास्थ्य कारी लाभ मिलते हैं।
रक्त हमारे शरीर के सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है । हम देखते हैं कि रक्तदान कैसे सचमुच जीवनदायी है जो लोगों की मदद करता है। यह मानवता का प्रतीक भी है जो लोगों को जाति, पंथ, धर्म और अधिक के बावजूद एकजुट करता है।
समिति के प्रधान जयकुमार बंसल व संजय डालमिया ने बताया कि शिविर में नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों जिंदल अस्पताल के विभिन्न अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दी जिनमें आई सर्जन डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. दीपक भारद्वाज हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. देवेंद्र जसूजा चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशा अग्रवाल दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. नवीन फिजिशियन, डॉ. मोहित वशिष्ठ नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. सिद्धार्थ बाहेती ऑर्थोपेडिक्स एवं डॉ. शिखिल गुप्ता डर्माटोलॉजिस्ट सेवक सभा अस्पताल अपनी सेवाएं दी। चिकित्सा शिविर में यथा संभव दवा नि:शुल्क दी गई।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में एचबी, ब्लड शूगर, यूरिक एसिड, कॉलेस्ट्रॉल, डीएसएच, आदि की जांच मंगलम लैब द्वारा नि:शुल्क की गई इसके अलावा बीएमडी, पीएफटी, ईसीजी आदि पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट किया। वहीं रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट व प्रमाण पत्र दिया गया।
समिति के प्रधान जयकुमार बंसल व संजय डालमिया ने बताया कि शिविर में 300 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। व इसके अलावा 820 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थित रह कर अपनी सेवाएं दी।
रक्तदान शिविर, व निःशुल्क जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक सावित्री जिंदल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel