सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं फिरोजपुर की ओर से पंजाब कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी साईयां वाला में प्रिंसिपल व स्टाफ के सहयोग से एआईडीएस अवेयरनेस के संबंध में प्रोग्राम का किया गया आयोजन

कार्यक्रम में सेवा निवृत्त क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमती नीलम पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे
(पंजाब)फिरोजपुर 18 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
सहायक डायरेक्टर युवक सेवायें, फिरोजपुर की तरफ से पंजाब कॉलेज आफ फार्मसी, साईयां वाला में प्रिंसिपल व समूह स्टाफ के सहयोग से एआईडीएस अवेयरनेस के संबंध में प्रोग्राम करवाया गया। जिसमे चार्ट मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज के 20 बच्चों ने भाग लिया।बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में AIDS से बचने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में सेवा निवृत्त क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी श्री मती नीलम पाठक मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। उन्होंने AIDS के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उन्होंने यह भी बताया कि AIDS का VIRUS [HIV ] सुरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है। जिसके कारण शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम होती जाती है। इसके इलावा उन्होंने मोरल वैल्यू के बिषय पर भी अपने विचार रखे।
इसके बाद श्री राकेश पाठक, डायरेक्टर पंजाब कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने बच्चों को नशे से दूर रहने और अच्छी सेहत बनाये रखने के लिए रोजाना व्यायाम, संतुलित भोजन लेने के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम की प्रशंसा की। फिर कॉलेज की प्रिंसिपल नैन्सी सचदेवा ने स्टाफ के सदस्यों और सभी बच्चों का धन्यावाद किया, जिन्होंने कार्यक्रम को आयोजित करने में सहायता की।
इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता थे, प्रथम पुरस्कार- महकदीप कौर, द्वितीय पुरस्कार-गुरविंदर सिंह, तृतीय पुरस्कार-गुरकीरत सिंह को दिया गया। भाषण प्रतियोगिता के विजेता थे प्रथम पुरस्कार-तिशा द्वितीय पुरस्कार-कवलजीत कौर और तृतीय पुरस्कार- हरमनप्रीत
इसके बाद कार्यक्रम का समापन खानपान के साथ किया गया।