उत्तराखंड: वनाग्नि को बुझाने के लिए वायु सेना तैनात, MI-17 हेलीकॉप्टर बरसा रहा है पानी,

वी वी न्यूज

नैनीताल: उत्तराखंड के जंगलों में एक बार फिर से आग का तांडव दिखने लगा है। अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए अब भारतीय वायु सेना को तैनात किया गया है। एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर जंगलों में आग बुझाने के काम में जुट गए हैं।

अल्मोड़ा के जंगलों में लगी को नियंत्रित किए जाने को लेकर अब भारतीय वायु सेवा की मदद ली जा रही है। एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी लेकर अल्मोड़ा के जंगलों में डालकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि, गुरुवार को अल्मोड़ा के बिनसर के जंगलों में लगी भीषण आग से हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया। बिनसर वन्यजीव विहार में चार वन कर्मियों की गाड़ी आग की चपेट में आने से उनकी झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। झुलसे चार वन कर्मियों को एयर एम्बुलेंस के जरिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है।

वहीं, जंगलों में तेजी से बढ़ रही आग की घटनाओं को देखकर उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर को भेजकर जंगल की आग बुझाने में लगाया है। वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर नैनीताल जिले की भीमताल झील से पानी भरकर उड़ान भर रहा है। इसके बाद एमआई 17 हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा जिले की सीमा में प्रवेश करके वहां वनाग्नि को बुझा रहा है। नैनीताल जिले में अनेक बड़ी झीलें हैं। पिछले दिनों जब नैनीताल के जंगलों में आग लगी थी तो तब भी हेलीकॉप्टर ने पानी डालकर आग को बुझाया था। पौड़ी जिले में वनाग्नि बुझाने के लिए भी एमआई 17 हेलीकॉप्टर की सेवा ली गई थी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मौसम विभाग ने राज्य के करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में जारी किया है गर्मी का अलर्ट

Fri Jun 14 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। अभी जारी है आमजन के लिए मानसून से पहले गर्मी का फाइनल टॉर्चर। कुरुक्षेत्र, 14 जून : इस बार लम्बी खींचती गर्मी रिकॉर्ड बना रही है। सूर्य देवता आसमान से आग उगल रहे हैं व जमीन तेज धूप से तप रही है। लोग घरों में कैद […]

You May Like

advertisement