अजमते वाल्दैन कान्फ्रेंस 16 फरवरी को,तैयारी जोर शोर से जारी

अजमते वाल्दैन कान्फ्रेंस 16 फरवरी को,तैयारी जोर शोर से जारी

हाजीपुर(वैशाली)जनाब मरहूम मोहम्मद हनीफ साहब के चहल्लूम के मौके पर 16 फरवरी को बाद नमाज मगरीब हसन मंजिल महमूदपुर गंगटी,सेहान,गोरौल,वैशाली में अजमते वाल्दैन कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है।इस कार्यक्रम की निगरानीअल्लामा मौलाना इश्तियाक आलम मिस्बाही साहब बकसामा शरीफ,अध्यक्षता हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद गुलरेज़ रजा बरकाती मिस्बाही साहब हाजीपुर,जेरे नकाबत हजरत मौलाना अब्दुल्लाह इमामी और गुलाम सरवर मिस्बाही करेंगे।वहीं शहंशाहे खेताबत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली रजा साहब महुआ, हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद शहादत हुसैन मिस्बाही साहब वैशाली, हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद मकबूल अहमद मिस्बाही साहब, हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद खलील अहमद रिजवी साहब,और हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम साहब इत्यादि खितावत करेंगे।साथ ही साथ शहंशाहे नगमात हजरत हसरत बरकाती, वारिस बरकाती,रौशन वैशालवी, रौनक वैशालवी,शाहिद इमामी, अब्दुल वाहिद शमसी इत्यादि नातिया कलाम पेश करेंगे।अजमते वाल्दैन कान्फ्रेंस की तैयारियाँ जोर शोर से की जा रही है।विशेष रूप से मोहम्मद मोइनुद्दीन,मोहम्मद शरफुद्दीन, मोहम्मद क़मरुद्दीन,फूल मोहम्मद, शमसुल हक,डॉक्टर मज़हर,मोहम्मद सजरुल इस्लाम,इंजीनियर मोहम्मद जावेद,मोहम्मद परवेज आलम, इंजीनियर मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद वसीम अकरम आदि ने मुसलमानों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अजमते वाल्दैन कान्फ्रेंस को सफल बनाने की अपील की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नकलरोधी कानून 10 वी 12वी और विवि० परीक्षाओ में लागू नही होगा, सीएम धामी,

Tue Feb 14 , 2023
सागर मलिक देहरादून: उत्तराखंड में नया नकल विरोधी कानून 10वीं, 12वीं और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में लागू नहीं होगा। विधि विभाग ने यह सिफारिश की थी जिसे सरकार ने मानने से इन्कार कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement