Uncategorized
आकाशवाणी के आकस्मिक उदघोषक प्रस्तोता संघ ने राज्यपाल महोदय को अपना ज्ञापन सौंपा
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000101529-1024x768.jpg)
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली :आकाशवाणी आकस्मिक उदघोषक प्रस्तोता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल वर्मा ने अपने आकाशवाणी बरेली की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन झारखंड के राज्यपाल माननीय श्री संतोष गंगवार को दिया।राज्यपाल महोदय ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं प्रधानमंत्री जी तक व्यक्तिगत रूप से पत्र और मिल कर पहुंचाऊंगा।ज्ञापन में मुख्य मांगें हैं कि पूर्व की भांति तीनों सभाओं को करना,क्लस्टर हेड के द्वारा हो रहे लंबित भुगतान को करवाना,पूर्व की भांति बरेली केन्द्र में भुगतान की व्यवस्था करना,सम्मान जनक मानदेय आदि हैं।इस अवसर पर मोहम्मद परवेज,प्रदीप मिश्रा,देवेन्द्र रावत,संजय मठ,सुरेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।